ETV Bharat / entertainment

Anil Kapoor : पत्नी संग 50 साल की लव स्टोरी और शादी की 39वीं सालगिरह मना रहे अनिल कपूर, बेटी सोनम बोलीं- वर्ल्ड के बेस्ट पेरेंट्स - सोनम कपूर

बॉलीवुड के 'झक्कास' एक्टर अनिल कपूर की शादी को 19 मई को 39 साल पूरे हो गए हैं. इस खुशी के मौके पर उनकी बेटी सोनम कपूर ने उन्हें विश किया है. साथ ही एक्टर की पत्नी सुनीता कपूर ने प्यार भरा पोस्ट शेयर किया है.

Anil Kapoor
लव स्टोरी
author img

By

Published : May 19, 2023, 4:03 PM IST

Updated : May 19, 2023, 4:09 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के 'झक्कास' एक्टर अनिल कपूर 19 मई को अपनी शादी की 39वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर को उनके रिश्तेदार और फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं. अनिल कपूर ने 19 मई 1984 को गर्लफ्रेंड सुनीता कपूर से शादी रचाई थी. इस मौके पर अनिल कपूर और सुनीता कपूर दोनों ने एक-दूजे को शादी की 39वीं सालगिरह पर खूब बधाई दी है. वहीं, खूबसूरत कपल की गॉर्जियस बेटी सोनम कपूर ने भी अपने पेरेंट्स को इस खास मौके पर ढेरों बधाई दी है और अपने माता-पिता को दुनिया के सबसे अच्छे माता-पिता बताया है.

अनिल कपूर का पोस्ट

अनिल कपूर ने शादी की 39वीं सालगिरह पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा है, 'हमारे प्यार को 50 साल पूरे होने पर बधाई, यहां हमारी शानदार लव स्टोरी जो 50 साल पहले शुरू हुई और हमेशा के लिए जारी है, मैं कभी नहीं समझ पाऊंगा कि आपने शादी के ये 39 साल और डेटिंग के 11 साल कैसे मैनेज किए, उन्हें आपके धैर्य और समर्पण पर लिखना चाहिए, और आधा दशक पूरा, एक भी चीज नहीं बदली, आज भी जब तुम कमरे में आती हो मेरी सांसे तेज होने लगती है, शादी की सालगिरह मुबारक'.

सुनिता कपूर का पोस्ट

वहीं, अनिल कपूर के एक घंटे बाद एक्टर की पत्नी ने भी सोशल मीडिया पर प्यार भरा पोस्ट शेयर किया है, 'अनिल कपूर से शादी किए 39 साल और डेटिंग के 11 साल हो गये हैं, टाइम कितनी जल्दी बीतता है, हसबैंड को शादी की सालगिरह मुबारक, हमें खुश रखने, हमारा मनोरंजन करने के लिए आपको हमेशा के लिए प्यार'.

बेटी सोनम कपूर ने किया विश

वहीं, एक्ट्रेस सोनम कपूर इस खास मौके पर अपने पेरेंट्स को विश करना नहीं भूली हैं. एक्ट्रेस ने माता-पिता की शादी की सालगिरह पर लिखा है, दुनिया के सबसे अच्छे माता-पिता, वो सब प्यार और दुलार देने के लिए जो हमें बिना मांगे मिल गया, आप दोनों को ढेर सारा प्यार'.

छोटी सी उम्र में डेटिंग कर रहा था कपल

अनिल कपूर के इस पोस्ट से यह बात साफ हो गई है कि अनिक कपूल को उनके बचपन का प्यार मिल गया है. बता दें, अनिल कपूर आज 66 साल तो उनकी पत्नी 58 साल की हो रही हैं. अनिल ने बताया है कि उनकी लव-स्टोरी को 50 साल हो गए हैं. यानि इस हिसाब से जब उन्होंने सुनिता को डेट करना शुरू किया था वह 16 साल के थे और सुनिता 8 साल की. खैर, बचपन में किसे प्यार नहीं होता. कपल को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई.

ये भी पढे़ं : Sonam Kapoor : ब्रिटेन किंग चार्ल्स III के कोरोनेशन कॉन्सर्ट में सोनम ने दी ऐसी स्पीच, पिता अनिल कपूर ने सुनी तो बोले - So Proud

मुंबई : बॉलीवुड के 'झक्कास' एक्टर अनिल कपूर 19 मई को अपनी शादी की 39वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर को उनके रिश्तेदार और फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं. अनिल कपूर ने 19 मई 1984 को गर्लफ्रेंड सुनीता कपूर से शादी रचाई थी. इस मौके पर अनिल कपूर और सुनीता कपूर दोनों ने एक-दूजे को शादी की 39वीं सालगिरह पर खूब बधाई दी है. वहीं, खूबसूरत कपल की गॉर्जियस बेटी सोनम कपूर ने भी अपने पेरेंट्स को इस खास मौके पर ढेरों बधाई दी है और अपने माता-पिता को दुनिया के सबसे अच्छे माता-पिता बताया है.

अनिल कपूर का पोस्ट

अनिल कपूर ने शादी की 39वीं सालगिरह पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा है, 'हमारे प्यार को 50 साल पूरे होने पर बधाई, यहां हमारी शानदार लव स्टोरी जो 50 साल पहले शुरू हुई और हमेशा के लिए जारी है, मैं कभी नहीं समझ पाऊंगा कि आपने शादी के ये 39 साल और डेटिंग के 11 साल कैसे मैनेज किए, उन्हें आपके धैर्य और समर्पण पर लिखना चाहिए, और आधा दशक पूरा, एक भी चीज नहीं बदली, आज भी जब तुम कमरे में आती हो मेरी सांसे तेज होने लगती है, शादी की सालगिरह मुबारक'.

सुनिता कपूर का पोस्ट

वहीं, अनिल कपूर के एक घंटे बाद एक्टर की पत्नी ने भी सोशल मीडिया पर प्यार भरा पोस्ट शेयर किया है, 'अनिल कपूर से शादी किए 39 साल और डेटिंग के 11 साल हो गये हैं, टाइम कितनी जल्दी बीतता है, हसबैंड को शादी की सालगिरह मुबारक, हमें खुश रखने, हमारा मनोरंजन करने के लिए आपको हमेशा के लिए प्यार'.

बेटी सोनम कपूर ने किया विश

वहीं, एक्ट्रेस सोनम कपूर इस खास मौके पर अपने पेरेंट्स को विश करना नहीं भूली हैं. एक्ट्रेस ने माता-पिता की शादी की सालगिरह पर लिखा है, दुनिया के सबसे अच्छे माता-पिता, वो सब प्यार और दुलार देने के लिए जो हमें बिना मांगे मिल गया, आप दोनों को ढेर सारा प्यार'.

छोटी सी उम्र में डेटिंग कर रहा था कपल

अनिल कपूर के इस पोस्ट से यह बात साफ हो गई है कि अनिक कपूल को उनके बचपन का प्यार मिल गया है. बता दें, अनिल कपूर आज 66 साल तो उनकी पत्नी 58 साल की हो रही हैं. अनिल ने बताया है कि उनकी लव-स्टोरी को 50 साल हो गए हैं. यानि इस हिसाब से जब उन्होंने सुनिता को डेट करना शुरू किया था वह 16 साल के थे और सुनिता 8 साल की. खैर, बचपन में किसे प्यार नहीं होता. कपल को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई.

ये भी पढे़ं : Sonam Kapoor : ब्रिटेन किंग चार्ल्स III के कोरोनेशन कॉन्सर्ट में सोनम ने दी ऐसी स्पीच, पिता अनिल कपूर ने सुनी तो बोले - So Proud

Last Updated : May 19, 2023, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.