ETV Bharat / entertainment

An Action Hero Box Office Day 1: पहले दिन ही कमजोर पड़ी आयुष्मान खुराना की 'एन एक्शन हीरो', इतना हुआ कलेक्शन - Ayushmann Khurrana film

आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत-स्टारर 'एन एक्शन हीरो' खास कमाल नहीं दिखा सकी है. फिल्म पहले दिन ही कमजोर पड़ गई और महज 81 लाख रुपये की कमाई की है.

An Action Hero Box Office Day 1
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 3:45 PM IST

मुंबई: शुक्रवार को रिलीज़ हुई आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत-स्टारर 'अन एक्शन हीरो', की पहले दिन ही धीमी शुरुआत देखी गई. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने अपने शुरुआती दिन में 'नेशनल चेन्स' से 81 लाख रुपये की कमाई की है. फिल्म ने अपने पिछले 'अनेक' की तुलना में काफी कम संख्या में शुरुआत की है.तरण आदर्श के अनुसार पहले दिन 2.11 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

बता दें कि तरण आदर्श ने एक ट्वीट में लिखा कि, 'नेशनल चेन्स में AnActionHero वीक 1 डे 1 बिजनेस PVR 44 लाख और INOX 22 लाख रहा. वहीं Cinepolis 15 लाख के साथ कुल 81 लाख रुपये रहा. फिल्म ने अपने पिछले उद्यम 'अनेक' की तुलना में काफी कम संख्या में शुरुआत की, तरण आदर्श के अनुसार पहले दिन 2.11 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
निर्देशक अनिरुद्ध अय्यर द्वारा निर्देशित, हाई-ऑक्टेन थ्रिलर फिल्म में आयुष्मान एक अभिनेता की भूमिका में हैं, जो एक आउटडोर शूट के लिए हरियाणा जाता है, लेकिन एक दुर्घटना में शामिल हो जाता है जो उसका जीवन एक अलग मोड़ पर मुड़ जाता है.

'बाला' अभिनेता ने इस वेंचर के लिए अपने करियर में पहली बार हार्डकोर एक्शन दृश्यों की शूटिंग की है. अन एक्शन हीरो आयुष्मान खुराना ने बताया कि यह फिल्म का अनुभव एक अलग हटकर नया है. शूटिंग के दौरान ऐसा लगा जैसे मैं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत कर रहा हूं. इसके साथ ही आयुष्मान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अनन्या पांडे, परेश रावल, राजपाल यादव और विजय राज के साथ कॉमेडी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें- Menstrual Waste पर दीया मिर्जा ने की खुलकर बात, बोलीं- महिलाओं को हो रही है डाई जहर की आपूर्ति

मुंबई: शुक्रवार को रिलीज़ हुई आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत-स्टारर 'अन एक्शन हीरो', की पहले दिन ही धीमी शुरुआत देखी गई. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने अपने शुरुआती दिन में 'नेशनल चेन्स' से 81 लाख रुपये की कमाई की है. फिल्म ने अपने पिछले 'अनेक' की तुलना में काफी कम संख्या में शुरुआत की है.तरण आदर्श के अनुसार पहले दिन 2.11 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

बता दें कि तरण आदर्श ने एक ट्वीट में लिखा कि, 'नेशनल चेन्स में AnActionHero वीक 1 डे 1 बिजनेस PVR 44 लाख और INOX 22 लाख रहा. वहीं Cinepolis 15 लाख के साथ कुल 81 लाख रुपये रहा. फिल्म ने अपने पिछले उद्यम 'अनेक' की तुलना में काफी कम संख्या में शुरुआत की, तरण आदर्श के अनुसार पहले दिन 2.11 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
निर्देशक अनिरुद्ध अय्यर द्वारा निर्देशित, हाई-ऑक्टेन थ्रिलर फिल्म में आयुष्मान एक अभिनेता की भूमिका में हैं, जो एक आउटडोर शूट के लिए हरियाणा जाता है, लेकिन एक दुर्घटना में शामिल हो जाता है जो उसका जीवन एक अलग मोड़ पर मुड़ जाता है.

'बाला' अभिनेता ने इस वेंचर के लिए अपने करियर में पहली बार हार्डकोर एक्शन दृश्यों की शूटिंग की है. अन एक्शन हीरो आयुष्मान खुराना ने बताया कि यह फिल्म का अनुभव एक अलग हटकर नया है. शूटिंग के दौरान ऐसा लगा जैसे मैं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत कर रहा हूं. इसके साथ ही आयुष्मान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अनन्या पांडे, परेश रावल, राजपाल यादव और विजय राज के साथ कॉमेडी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें- Menstrual Waste पर दीया मिर्जा ने की खुलकर बात, बोलीं- महिलाओं को हो रही है डाई जहर की आपूर्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.