ETV Bharat / entertainment

Amitabh Bachchan : नशे की लत से परेशान बिग बी ने कैसे पाई थी निजात, 'शहंशाह' ने खुद किया खुलासा

मेगा स्टार अमिताभ बच्चन आये दिन अपनी बातें ब्लाग के माध्यम से पब्लिक में शेयर करते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने स्कूल और कॉलेज के दिनों में शरारतों को भी याद किया. उन्होने कई चौकाने वाली बातें कहीं. पढ़ें पूरी खबर..

mega star amitabh bachchan
मेगा स्टार अमिताभ बच्चन
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 3:32 PM IST

मुंबई: मेगा स्टार अमिताभ बच्चन ने सोमवार को अपने ब्लॉग पर एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने अपने आर्टिकल में बताया कि कैसे उन्होंने पहली बार नशा किया. कैस लत लग गई और फिर कैसे नशा को छोड़ने का मन बनाया. अचानक और तत्काल सिगरेट छोड़ने का संकल्प और छोड़ने का तरीका वास्तव में काफी सरल है. एक ही समय में आपने होठों पर 'सिग्गी' और सायोनारा रखें. इससे छुटकारा पाने का यह सबसे अच्छा तरीका है. स्मोकिंग रोकने के लिए कुछ पार्ट टाइम सिगरेट पीना कोई उपाय नहीं है.

अपने ब्लॉग 'सीनियर बच्चन' पर उन्होंने अपने लाइफ में स्मोकिंग और ड्रिंक्स पीने के बारे में अपनी यादों के बारे में बात करते हुए कई चौकाने वाली बातों को शेयर की. बिग बी ने बताया कि उन दिनों में पीजी की पढ़ाई कर रहा था. मेरे कई बैचमेट साइंस लैब में जमा हुए और मुझे लैब प्रैक्टिकल के लिए रखे प्योर अल्कोहल ड्रिंक ऑफर किया. उन लोगों के कहने पर मैंने अल्कोहल तो पी ली. लेकिन इसके बाद मैं काफी बीमार पड़ गया. बीमार पड़ने के बाद मुझे इससे सही और गलत की सीख भी मिली.

मेगा स्टार ने ब्लाग में बताया कि कैसे हाल ही में अपनी फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के सेट पर खुद को घायल कर लिया था. उन्होंने कहा कि ऐसे कुछ उदाहरण हैं जब 'जब यह नशा लिमिट पार करने पर तबाही मचा देता है. हालांकि शराब और सिगरेट छोड़ना भी उनकी व्यक्तिगत पसंद रही है. एक्टर ने कहा कि स्मोकिंग से छुटकारा पाया जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि स्मोकिंग को छोड़ने के लिए जितनी तत्परता से हम सोचते हैं, उसकी लत और तेज हो जाती है.

इस दौरान मेगा स्टार ने अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में शरारतों को भी याद किया. साइंस लैब्स में प्रैक्टिकल की जगह बिना काम के तत्वों का मिश्रण, फिजिक्स लैब में गैजेट्स के साथ खिलवाड़ करना सहित कई हरकतों के बारे में उन्होंने याद किया. जब बैचलर्स की डिग्री के लिए आखिरी पेपर खत्म हो गया था, कुछ बैचमेट्स के साथ जश्न मनाते हुए लैब में रखे अल्कोहल पीना सहित कई यादें के बारे में उन्होंने चर्चा की. स्कूल और कॉलेज में जब ये नशा अपनी अधिकता से कहर ढाता था.

बता दें कि थोड़े समय के ब्रेक के बाद, अमिताभ बच्चन ने इस महीने की शुरुआत में फिर से शूटिंग शुरू किया. अभिनेता ने अपने ब्लॉग पर साझा किया कि चोट से उबरने के बाद उन्होंने काम फिर से शुरू कर दिया है. फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लगी थी. प्रशंसकों को अपनी चोट के बारे में सूचित करते हुए एक पोस्ट में, उन्होंने साझा किया था कि उनकी 'पसली उपास्थि फट गई थी,' और 'दाहिनी पसली के पिंजरे की मांसपेशियों में खिंचाव' था. 'प्रोजेक्ट के' के अलावा मेगास्टार के पास गणपथ, 'सेक्शन 84', 'द इंटर्न' की रीमेक और आर बाल्की की अगली फिल्म भी है.

ये भी पढ़ें-Amitabh Bachchan से हो गई ये कैसी चूक! गलती से शेयर कर दिया ऐसा पोस्ट, यूजर बोला- सर फेस नहीं दिख रहा है बस...

मुंबई: मेगा स्टार अमिताभ बच्चन ने सोमवार को अपने ब्लॉग पर एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने अपने आर्टिकल में बताया कि कैसे उन्होंने पहली बार नशा किया. कैस लत लग गई और फिर कैसे नशा को छोड़ने का मन बनाया. अचानक और तत्काल सिगरेट छोड़ने का संकल्प और छोड़ने का तरीका वास्तव में काफी सरल है. एक ही समय में आपने होठों पर 'सिग्गी' और सायोनारा रखें. इससे छुटकारा पाने का यह सबसे अच्छा तरीका है. स्मोकिंग रोकने के लिए कुछ पार्ट टाइम सिगरेट पीना कोई उपाय नहीं है.

अपने ब्लॉग 'सीनियर बच्चन' पर उन्होंने अपने लाइफ में स्मोकिंग और ड्रिंक्स पीने के बारे में अपनी यादों के बारे में बात करते हुए कई चौकाने वाली बातों को शेयर की. बिग बी ने बताया कि उन दिनों में पीजी की पढ़ाई कर रहा था. मेरे कई बैचमेट साइंस लैब में जमा हुए और मुझे लैब प्रैक्टिकल के लिए रखे प्योर अल्कोहल ड्रिंक ऑफर किया. उन लोगों के कहने पर मैंने अल्कोहल तो पी ली. लेकिन इसके बाद मैं काफी बीमार पड़ गया. बीमार पड़ने के बाद मुझे इससे सही और गलत की सीख भी मिली.

मेगा स्टार ने ब्लाग में बताया कि कैसे हाल ही में अपनी फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के सेट पर खुद को घायल कर लिया था. उन्होंने कहा कि ऐसे कुछ उदाहरण हैं जब 'जब यह नशा लिमिट पार करने पर तबाही मचा देता है. हालांकि शराब और सिगरेट छोड़ना भी उनकी व्यक्तिगत पसंद रही है. एक्टर ने कहा कि स्मोकिंग से छुटकारा पाया जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि स्मोकिंग को छोड़ने के लिए जितनी तत्परता से हम सोचते हैं, उसकी लत और तेज हो जाती है.

इस दौरान मेगा स्टार ने अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में शरारतों को भी याद किया. साइंस लैब्स में प्रैक्टिकल की जगह बिना काम के तत्वों का मिश्रण, फिजिक्स लैब में गैजेट्स के साथ खिलवाड़ करना सहित कई हरकतों के बारे में उन्होंने याद किया. जब बैचलर्स की डिग्री के लिए आखिरी पेपर खत्म हो गया था, कुछ बैचमेट्स के साथ जश्न मनाते हुए लैब में रखे अल्कोहल पीना सहित कई यादें के बारे में उन्होंने चर्चा की. स्कूल और कॉलेज में जब ये नशा अपनी अधिकता से कहर ढाता था.

बता दें कि थोड़े समय के ब्रेक के बाद, अमिताभ बच्चन ने इस महीने की शुरुआत में फिर से शूटिंग शुरू किया. अभिनेता ने अपने ब्लॉग पर साझा किया कि चोट से उबरने के बाद उन्होंने काम फिर से शुरू कर दिया है. फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लगी थी. प्रशंसकों को अपनी चोट के बारे में सूचित करते हुए एक पोस्ट में, उन्होंने साझा किया था कि उनकी 'पसली उपास्थि फट गई थी,' और 'दाहिनी पसली के पिंजरे की मांसपेशियों में खिंचाव' था. 'प्रोजेक्ट के' के अलावा मेगास्टार के पास गणपथ, 'सेक्शन 84', 'द इंटर्न' की रीमेक और आर बाल्की की अगली फिल्म भी है.

ये भी पढ़ें-Amitabh Bachchan से हो गई ये कैसी चूक! गलती से शेयर कर दिया ऐसा पोस्ट, यूजर बोला- सर फेस नहीं दिख रहा है बस...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.