ETV Bharat / entertainment

मुझे नौलखा मंगा दे...जब अमिताभ बच्चन ने खून से लथपथ हाथ के साथ शूट किया था गाना - Amitabh Bachchan hand injured during shooting

फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस जया प्रदा ने (Jaya Prada Amitabh Bachchan song) अमिताभ बच्चन के साथ की एक याद को फैंस के साथ शेयर किया है. सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' में बतौर स्पेश गेस्ट पहुंची एक्ट्रेस ने फिल्म शराबी से जुड़ी यादें शेयर कीं.

Amitabh Bachchan jaya prada
अमिताभ बच्चन जया प्रदा
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 5:04 PM IST

मुंबई: खूबसूरती और शानदार एक्टिंग की दम पर एक अलग पहचान बना चुकीं दिग्गज एक्ट्रेस और राजनेता जया प्रदा (Jaya Prada) साउथ के साथ ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है. वह सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' के 'सेलिब्रेटिंग 50 इयर्स ऑफ जया प्रदा' स्पेशल एपिसोड में एक सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में नजर आईं. इस दौरान जया प्रदा ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ फिल्म 'शराबी' के एक गाने की शूटिंग को लेकर बात की और आश्चर्य में डालने वाला बड़ा खुलासा किया.

शो में पहुंची दिग्गज एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने (Amitabh Bachchan hand injured during shooting) घायल होने के बावजूद 1984 की फिल्म 'शराबी' के एक गाने की शूटिंग पूरी की थी. उन्होंने बताया कि कैसे शूटिंग के दौरान बिग बी ने उनकी मदद की और घायल होने के बावजूद उनके हाथ पर घुंघरू बजाया. उन्होंने कहा 'मुझे याद है कि 'मुझे नौलखा मंगा दे रे' गाने की शूटिंग से ठीक पहले दिवाली के अमित के हाथ में चोट लग गई थी और इसके बावजूद वह घुंघरू बजा रहे थे. एक्ट्रेस ने बताया कि उस दौरान उनके हाथ से खून बह रहा था और वह आइस बॉक्स में आगे-पीछे हाथ रख रखकर सीन की शूटिंग पूरी की.



सिंगिंग रियलिटी शो जिसे नीति मोहन, शंकर महादेवन (Singing reality show Sa Re Ga Ma Pa) और अनु मलिक ने जज किया में बतौर स्पेशल गेस्ट पहुंची एक्ट्रेस ने शो में कहा कि अमिताभ जी की प्रतिबद्धता और फोकस हर कलाकार के लिए सीखने का एक उदाहरण है और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. जया प्रदा ने बताया कि वह दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र के साथ 25 से अधिक फिल्मों की शूटिंग की है, जो उन्हें संवाद सीखने में मदद करते थे. जया प्रदा ने तेलुगू और हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं. उन्होंने 'सरगम', 'ऊरीकी मोनागडू', 'कामचोर', 'कविरत्न कालिदास', 'सागर संगमम', 'तोहफा', 'शराबी', 'मकसद', 'संजोग', 'आखरी' रास्ता', 'आज का अर्जुन' सहित कई फिल्मों में काम किया है.



यह भी पढ़ें: Unstoppable with NBK: शादी के सवाल पर जोर से हंसे प्रभास, बोले- सलमान खान के बाद...

मुंबई: खूबसूरती और शानदार एक्टिंग की दम पर एक अलग पहचान बना चुकीं दिग्गज एक्ट्रेस और राजनेता जया प्रदा (Jaya Prada) साउथ के साथ ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है. वह सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' के 'सेलिब्रेटिंग 50 इयर्स ऑफ जया प्रदा' स्पेशल एपिसोड में एक सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में नजर आईं. इस दौरान जया प्रदा ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ फिल्म 'शराबी' के एक गाने की शूटिंग को लेकर बात की और आश्चर्य में डालने वाला बड़ा खुलासा किया.

शो में पहुंची दिग्गज एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने (Amitabh Bachchan hand injured during shooting) घायल होने के बावजूद 1984 की फिल्म 'शराबी' के एक गाने की शूटिंग पूरी की थी. उन्होंने बताया कि कैसे शूटिंग के दौरान बिग बी ने उनकी मदद की और घायल होने के बावजूद उनके हाथ पर घुंघरू बजाया. उन्होंने कहा 'मुझे याद है कि 'मुझे नौलखा मंगा दे रे' गाने की शूटिंग से ठीक पहले दिवाली के अमित के हाथ में चोट लग गई थी और इसके बावजूद वह घुंघरू बजा रहे थे. एक्ट्रेस ने बताया कि उस दौरान उनके हाथ से खून बह रहा था और वह आइस बॉक्स में आगे-पीछे हाथ रख रखकर सीन की शूटिंग पूरी की.



सिंगिंग रियलिटी शो जिसे नीति मोहन, शंकर महादेवन (Singing reality show Sa Re Ga Ma Pa) और अनु मलिक ने जज किया में बतौर स्पेशल गेस्ट पहुंची एक्ट्रेस ने शो में कहा कि अमिताभ जी की प्रतिबद्धता और फोकस हर कलाकार के लिए सीखने का एक उदाहरण है और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. जया प्रदा ने बताया कि वह दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र के साथ 25 से अधिक फिल्मों की शूटिंग की है, जो उन्हें संवाद सीखने में मदद करते थे. जया प्रदा ने तेलुगू और हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दी हैं. उन्होंने 'सरगम', 'ऊरीकी मोनागडू', 'कामचोर', 'कविरत्न कालिदास', 'सागर संगमम', 'तोहफा', 'शराबी', 'मकसद', 'संजोग', 'आखरी' रास्ता', 'आज का अर्जुन' सहित कई फिल्मों में काम किया है.



यह भी पढ़ें: Unstoppable with NBK: शादी के सवाल पर जोर से हंसे प्रभास, बोले- सलमान खान के बाद...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.