मुंबई: अगर सबकुछ सही रहा तो बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर उज्ज्वल निकम की बायोपिक करेंगे. फिल्म की शूटिंग 2024 में शुरू होने की उम्मीद है और कास्टिंग इस साल के आखिर तक शुरु हो जाएगी, इस फिल्म को दिनेश विजन बनाएंगे.
जल्द होगी शूटिंग शुरू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान फिलहाल कई प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं उनमें से एक उज्जवल निकम की बायोपिक हो सकती है. ये फिल्म आमी आमिर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर दिनेश विजन के साथ बनाने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर लॉकडाउन से पहले चर्चा की गई थी तब आमिर को उज्ज्वल निकम के बारे में बताया गया था. लेकिन अब चर्चा है कि आमिर इस बायोपिक पर काम करने जा रहे हैं और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरु करेंगे.
कौन होगा लीड एक्टर?
फिलहाल रिपोर्ट यही है कि फिल्म 2024 तक फ्लोर पर जाएगी, और साल के आखिर तक कास्टिंग फाइनल होने की उम्मीद है. हालांकि फिल्म बनने पर विचार तो हो रहा है लेकिन फिल्म में लीड रोल कौन प्ले करेगा यह अभी कंफर्म नहीं है. आमिर खुद भी इस रोल को प्ले कर सकते हैं या फिर किसी और को इसके लिए अप्रोच किया जाएगा.
कौन हैं उज्जवल निकम?
उज्जवल निकम स्पेशल गवर्नमेंट वकील हैं उन्होंने कई बड़े आतंकवादी घटनाओं के केस लड़े हैं. 1993 में हुए मुंबई सीरीयल बम ब्लास्ट, गुलशन कुमार मर्डर केस, गेटवे ऑफ इंडिया ब्लास्ट, 26/11 हमले जैसे कई इंपॉर्टेंट केस लड़ चुके हैं. आतंकी कसाब के मामले में सुनवाई के दौरान उज्जवल को सरकार की तरफ से जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई थी.
वहीं आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार वे 'लाल सिंह चड्ढा' में करीना कपूर के साथ दिखाई दिए थे. वहीं उनकी अपकमिंग फिल्मों में सुभाष कपूर की 'मोगुल' में दिखाई देंगे, जो कि टी सीरीज म्यूजिक लेबल के संस्थापक गुलशन कुमार की बायोपिक होगी.