मुंबई : पीएम मोदी का राजकीय अमेरिका दौरे का दुनियाभर में डंका बज रहा है. यहां पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ और भारत का भावी प्रधानमंत्री होने के नाते उन्हें खूब सम्मान मिल रहा है. बीते दिनों व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर के बाद अब पीएम मोदी को रोनाल्ड रीगन सेंटर में अप्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते देखा गया. यहां स्टेज पर ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसकी सोशल मीडिया खूब चर्चा हो रही है.
दरअसल, इस समारोह में अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबैन ने पहले तो स्टेज पर भारत का राष्ट्रगान जन गण मन गाया और फिर जब स्टेज पर पीएम मोदी पहुंचे तो उनके सम्मान में पैर छुए. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और पीएम के चाहने वाले इसे लाइक कर शेयर कर रहे हैं.
-
यह भारतीय संस्कृति की जय जयकार है।
— Gaurav Ranadive गौरव रणदिवे (@gauravranadive) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
रीगन सेंटर में "जन गण मन" गाने के बाद अमेरिका की प्रसिद्ध गायक #MaryMillben जी ने आदर के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री #narendramodi जी के पांव छूए। pic.twitter.com/Gk8nnx0MFg
">यह भारतीय संस्कृति की जय जयकार है।
— Gaurav Ranadive गौरव रणदिवे (@gauravranadive) June 24, 2023
रीगन सेंटर में "जन गण मन" गाने के बाद अमेरिका की प्रसिद्ध गायक #MaryMillben जी ने आदर के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री #narendramodi जी के पांव छूए। pic.twitter.com/Gk8nnx0MFgयह भारतीय संस्कृति की जय जयकार है।
— Gaurav Ranadive गौरव रणदिवे (@gauravranadive) June 24, 2023
रीगन सेंटर में "जन गण मन" गाने के बाद अमेरिका की प्रसिद्ध गायक #MaryMillben जी ने आदर के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री #narendramodi जी के पांव छूए। pic.twitter.com/Gk8nnx0MFg
बता दें, इस समारोह में पीएम मोदी ने मैरी के राष्ट्रगान 'जन गण मन' की शानदार परफॉर्मेंस पर जमकर तालिया बजाईं. वहीं, मैरी ने स्टेज पर मौजूद पीएम मोदी के पैर छुए, लेकिन पीएम ने सिंगर को उठाते हुए उनसे पूरी गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाया. इसके बाद पीएम मोदी और सिंगर ने एक-दूजे का दिल से अभिवादन किया.
बता दें, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने अपने इसी अमेरिकी दौर पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस राजामौली की ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' के सॉन्ग नाटू-नाटू का जिक्र किया था. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि भारतीय बच्चे स्पाइडरमैन से इन्जॉय करते हैं, तो वहीं अमेरिकी बच्चे नाटू-नाटू पर डांस कर अपना मनोरंजन कर रहे हैं.