मुंबई: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने हाल ही में 69th नेशनल अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. इसके साथ ही दोनों साथ में बातचीत करते हुए भी नजर आए. अवॉर्ड सेरेमनी के बाद अल्लू अर्जुन ने वहीदा रहमान को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से नवाजे जाने पर बधाई दी वहीं आलिया और कृति को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी.
अल्लू अर्जुन ने वहीदा रहमान, आलिया और कृति को दी बधाई
अर्जुन ने अपने वहीदा रहमान, आलिया भट्ट और कृति सेनन के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा,'वहीदा रहमान जी को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित होते देखना एक लाइफ एक्सपीरियंस जैसा है. उनका 6 दशकों का फिल्मी करियर वास्तव में काफी इंस्पायरिंग है'. आलिया को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिलने पर बहुत खुशी महसूस हुई, आईकॉनिक परफॉर्मेंस फॉर एन आईकॉनिक फिल्म. कृति सेनन की कंपनी काफी अच्छी थी, वेल डिजर्विंग अवॉर्ड पाने वाली एक्ट्रेस और साथ ही काफी प्यारी. आपकी आगे की जर्नी भी ऐसी ही रहे, आशा है कि हम जल्द ही साथ एक फिल्म करेंगे'.
कृति ने दिया रिएक्शन
अर्जुन की इस पोस्ट पर कृति ने कमेंट किया,' डियर 'पुष्पा' (बनी), मेरा एक्सपीरियंस भी बिल्कुल ऐसा रहा, हमारे बीच हुई बातचीत और भी ज्यादा स्पेशल थी, बहुत सारा प्यार'. अल्लू को 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में उनकी फिल्म 'पुष्पा:द राइज' के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं अब इसका सीक्वल भी जल्द ही रिलीज होने वाला है. वहीं कृति अपकमिंग फिल्म 'गणपथ' में टाइगर श्रॉफ और बिग बी के साथ नजर आएंगी, इस फिल्म में कृति जबरदस्त एक्शन मोड में दिखेंगी.