हैदराबादः साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की बेटी आरहा महज 6 साल की उम्र में फिल्मों में डेब्यू करने जा रही है. अल्लू अर्जुन ने भी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सिर्फ 3 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1985 में की थी. पहली बार उन्होंने मेगास्टार चिरंजीवी के साथ स्क्रीन शेयर की थी. बल्कि उनकी बेटी आरहा साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा- द राइज' में आइटम नंबर 'ऊ अंटावा' फेम एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के साथ स्क्रिन शेयर करती नजर आएंगी.
इस फिल्म से करेंगी डेब्यू
अल्लू अर्जुन की बेटी आरहा कालिदास की पौराणिक कहानी शकुंतलम पर आधारित फिल्म 'शांकुतलम' से डेब्यू करने जा रही हैं. एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इसमें लीड रोल निभाती नजर आएंगी, जबकि आरहा भी फिल्म में अहम रोल में दिखेंगी. फिल्म फरवरी 2023 में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन गुनाशेखर ने किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
6 साल की उम्र में डेब्यू
आरहा, उन पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं, जिनकी क्यूटनेस से भरी फोटोज का फैन्स इंतजार करते हैं. आरहा की फोटोज और वीडियोज उनके पिता अल्लू अर्जुन और मां स्नेहा रेड्डी अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
हालांकि, एक इंटरव्यू में अल्लू अर्जुन ने कहा था कि आरहा पढ़ाई पूरी करने के बाद ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी, लेकिन महज 6 साल की उम्र में ही आरहा सामंथा जैसी बड़ी और सक्सेस हीरोइन के साथ डेब्यू कर रही हैं.
बेटी को ऑनस्क्रीन देखने की एक्साइटमेंट
बेटी आरहा के डेब्यू करने को लेकर अल्लू अर्जुन ने कहा है कि 'मैं खुद नहीं जानता कि आरहा को ऑनस्क्रीन देखकर मैं कैसा रिएक्ट करूंगा. लेकिन वह आखिर बड़े पर्दे पर एक्टिंग करते हुए कैसी दिखने वाली हैं, यह तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा. मेरी क्यूट बेटी ऑनस्क्रीन नजर आएगी तो और क्यूट दिखेगी'.
आरहा (Allu Arjun Daughter Aarha) अपने परिवार की चौथी जेनरेशन हैं, जो फिल्म जगत में कदम रखने जा रही हैं. बता दें, आरहा का जन्म 21 नवंबर, 2016 को हुआ. इस हिसाब से वह 6 साल की हैं. आरहा के बड़े भाई अल्लू अयान हैं, जिनकी उम्र 8 साल है.
ये भी पढ़ेंः तुनिषा शर्मा पर इमोशनल पोस्ट कर बुरी फंसीं शीजान खान की बहन, यूजर बोला- टू मच ड्रामा