ETV Bharat / entertainment

ग्लोबल स्टार बनीं आलिया भट्ट, इस लिस्ट में हॉलीवुड हस्तियों को भी पछाड़ा - alia bhatt

आलिया भट्ट ने ग्लोबल सेलिब्रिटी इंफ्लूएंसर लिस्ट में हॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां, जैसे जेनिफर लोपेज, क्रिस हेम्सवर्थ और रॉबर्ट डाउनी जूनियर को पीछे छोड़ दिया है.

alia bhatt r
ग्लोबल स्टार
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 3:05 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 3:13 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट का सितारा इस वक्त बुलंदियों पर है. एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं. आलिया अब एक ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. हाल ही में आलिया को लेकर खबर आई थी कि वह 'वंडर वूमन' फेम एक्ट्रेस गैल गैडट संग अपना हॉलीवुड डेब्यू करेंगी. इसके बाद से एक्ट्रेस की पहुंच ग्लोबल लेवल तक जा पहुंची है. अब आलिया के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, आलिया का नाम 'ग्लोबल सेलिब्रिटी इन्फ्लुएंसर' की लिस्ट में छठा स्थान आया है.

जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. एक्ट्रेस ने ग्लोबल सेलिब्रिटी इन्फ्लुएंसर लिस्ट में हॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां, जैसे जेनिफर लोपेज, क्रिस हेम्सवर्थ और रॉबर्ट डाउनी जूनियर को पीछे छोड़ दिया है.

लिस्ट में कौन हैं नंबर वन ?

वहीं, लिस्ट में स्पाइडरमैन एक्टर टॉम हॉलेंड की गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस Zendaya पहले स्थान हैं. दूसरे पर टॉम हॉलैंड. वहीं तीसरे परड्वेन जॉनसन, चौथे पर साउथ कोरियन रैपर जे होप और पांचवें पर ऑस्कर 2022 में होस्ट क्रिस रॉक्स को थप्पड़ मारने वाले हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ हैं. वहीं, इन्फ्लुएंसर मार्किट हब के अनुसार, आलिया का लिस्ट में छठा नंबर है.

आलिया के इंस्टाग्राम पर कितने फैंस?

बता दें, आलिया भट्ट को इंस्टाग्राम पर 64.1 मिलियन से ज्यादा फैंस दिन रात फॉलो करते हैं. आलिया को ना केवल उनके फैंस बल्कि, इंटरनेशनल ब्रांड्स और बिजनेस में भी उनका बड़ा नाम है. एक रिपोर्ट के अनुसार, आलिया 1.9 मिलियन की ऑथेंटिक एंगेजमेंट रेट का दावा कर सकती हैं. इसलिए आलिया ने शीर्ष 10 सेलिब्रिटी प्रभावितों की सूची में जगह बनाई है, लेकिन यह सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता है.

बॉलीवुड से लिस्ट में और किसका नाम ?

बता दें, ग्लोबल सेलिब्रिटी इंफ्लूएंसर की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा (13वां), अक्षय कुमार (14वां), श्रद्धा कपूर (18वां) और साउथ की टॉप एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का स्थान 19वां है.

आलिया भट्ट को कैसे मिला रैंक ?

अब यह भी जानना जरूरी है कि आखिर आलिया भट्ट को इस लिस्ट में छठा स्थान कैसे मिला. बता दें, आलिया बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर संग शादी को लेकर इतनी चर्चित हुईं कि उनके फैंस ने आलिया के वेडिंग कॉस्ट्यूम, मेकअप, हेयर स्टाइल और ब्राइ़डल मेकअप के बारे में सोशल मीडिया पर जमकर बातचीत की. वहीं, भारत में कई स्टोर में आलिया जैसी ब्राइडल लिपस्टिक की मांग तेजी से बढ़ गई और ऑनलाइन शॉपिंग पर भी आलिया के स्टाइल का ही जादू छाया रहा.

ये भी पढे़ं : UNSEEN VIDEO: जयमाला के बाद परिजनों से बोले थे रणबीर कपूर, Say hi to my wife

हैदराबाद : बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट का सितारा इस वक्त बुलंदियों पर है. एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं. आलिया अब एक ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. हाल ही में आलिया को लेकर खबर आई थी कि वह 'वंडर वूमन' फेम एक्ट्रेस गैल गैडट संग अपना हॉलीवुड डेब्यू करेंगी. इसके बाद से एक्ट्रेस की पहुंच ग्लोबल लेवल तक जा पहुंची है. अब आलिया के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, आलिया का नाम 'ग्लोबल सेलिब्रिटी इन्फ्लुएंसर' की लिस्ट में छठा स्थान आया है.

जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. एक्ट्रेस ने ग्लोबल सेलिब्रिटी इन्फ्लुएंसर लिस्ट में हॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां, जैसे जेनिफर लोपेज, क्रिस हेम्सवर्थ और रॉबर्ट डाउनी जूनियर को पीछे छोड़ दिया है.

लिस्ट में कौन हैं नंबर वन ?

वहीं, लिस्ट में स्पाइडरमैन एक्टर टॉम हॉलेंड की गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस Zendaya पहले स्थान हैं. दूसरे पर टॉम हॉलैंड. वहीं तीसरे परड्वेन जॉनसन, चौथे पर साउथ कोरियन रैपर जे होप और पांचवें पर ऑस्कर 2022 में होस्ट क्रिस रॉक्स को थप्पड़ मारने वाले हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ हैं. वहीं, इन्फ्लुएंसर मार्किट हब के अनुसार, आलिया का लिस्ट में छठा नंबर है.

आलिया के इंस्टाग्राम पर कितने फैंस?

बता दें, आलिया भट्ट को इंस्टाग्राम पर 64.1 मिलियन से ज्यादा फैंस दिन रात फॉलो करते हैं. आलिया को ना केवल उनके फैंस बल्कि, इंटरनेशनल ब्रांड्स और बिजनेस में भी उनका बड़ा नाम है. एक रिपोर्ट के अनुसार, आलिया 1.9 मिलियन की ऑथेंटिक एंगेजमेंट रेट का दावा कर सकती हैं. इसलिए आलिया ने शीर्ष 10 सेलिब्रिटी प्रभावितों की सूची में जगह बनाई है, लेकिन यह सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता है.

बॉलीवुड से लिस्ट में और किसका नाम ?

बता दें, ग्लोबल सेलिब्रिटी इंफ्लूएंसर की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा (13वां), अक्षय कुमार (14वां), श्रद्धा कपूर (18वां) और साउथ की टॉप एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का स्थान 19वां है.

आलिया भट्ट को कैसे मिला रैंक ?

अब यह भी जानना जरूरी है कि आखिर आलिया भट्ट को इस लिस्ट में छठा स्थान कैसे मिला. बता दें, आलिया बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर संग शादी को लेकर इतनी चर्चित हुईं कि उनके फैंस ने आलिया के वेडिंग कॉस्ट्यूम, मेकअप, हेयर स्टाइल और ब्राइ़डल मेकअप के बारे में सोशल मीडिया पर जमकर बातचीत की. वहीं, भारत में कई स्टोर में आलिया जैसी ब्राइडल लिपस्टिक की मांग तेजी से बढ़ गई और ऑनलाइन शॉपिंग पर भी आलिया के स्टाइल का ही जादू छाया रहा.

ये भी पढे़ं : UNSEEN VIDEO: जयमाला के बाद परिजनों से बोले थे रणबीर कपूर, Say hi to my wife

Last Updated : Apr 27, 2022, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.