ETV Bharat / entertainment

Alia Bhatt : नो-मेकअप लुक में आलिया भट्ट ने शेयर की सेल्फी, 'गंगूबाई' को देख खिले फैंस के चेहरे, बोले- So Cute - बॉलीवुड की गंगूबाई आलिया भट्ट

Alia Bhatt : बॉलीवुड की गंगूबाई आलिया भट्ट एक बार फिर सोशल मीडिया पर आईं और फैंस के बीच छा गई हैं. एक्ट्रेस ने अपनी एक नो-मेकअप लुक तस्वीर शेयर की है, जिसपर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.

Alia Bhatt
बॉलीवुड की गंगूबाई आलिया भट्ट
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 11:03 AM IST

Updated : Jun 7, 2023, 11:23 AM IST

मुंबई : आलिया भट्ट बॉलीवुड में जाना-माना नाम है. आलिया ने महज 11 सालों में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के दम पर बड़ी पहचान बना ली है. आज आलिया को बॉलीवुड की 'गंगूबाई' के नाम से जाना जाता है. शादी के बाद भी आलिया भट्ट फिल्मों में एक्टिव हैं. अब आलिया मम्मी भी बन चुकी हैं. आलिया और रणबीर कपूर अपनी बेटी राहा कपूर को लेकर खूब पॉजेसिव हैं और अभी तक कपल ने बेटी का चेहरा दुनियावालों को नहीं दिखाया है. इधर, आलिया ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया है. आलिया ने अपनी नो-मेकअप तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर आते ही फैंस के बीच छा गयी है.

आलिया की So Cute सेल्फी

आलिया भट्ट ने 7 जून की सुबह-सुबह इंस्टाग्राम पर अपनी मिलियन डॉलर स्माइल वाली एक सेल्फी शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर कर आलिया ने लिखा है, '2.3 सेकंड के बाद अकेली हुई'. अब आलिया की इस क्यूट सेल्फी पर एक्ट्रेस के फैंस के लाइक की बाढ़ आ गई है.

सो क्यूट- फैंस बोले

आलिया भट्ट की इस तस्वीर पर एक घंटे के अंदर 7 लाख 70 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. आलिया की सेल्फी को लाइक करने का सिलसिला अभी तक जारी है. वहीं, कई फैंस ने एक्ट्रेस की सेल्फी पर प्यारे-प्यारे कमेंट्स भी किये है. एक ने लिखा सो क्यूट, एक लिखता है, राहा की मम्मा, एक और लिखता है आप कितनी क्यूट हो, वहीं, दूसरा फैन लिखता है, सुपर मॉम आलिया, एक लिखता है इतनी प्यारी लड़की'.

आलिया का वर्कफ्रंट

आलिया भट्ट आने वाले समय में तीन फिल्मों में नजर आएंगी. इसमें बॉलीवुड के दो प्रोजेक्ट रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और जी ले जरा शामिल है. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी आगामी जुलाई महीने में रिलीज होने जा रही है और फिल्म जी ले जरा की अभी शूटिंग शुरू नहीं हुई है. वहीं, आलिया अपने पहले हॉलीवुड प्रोजेक्ट हार्ट ऑफ स्टोन से अपना हॉलीवु़ड डेब्यू करने जा रही हैं.

ये भी पढे़ं : RRKPK : रणवीर सिंह 'जट पंजाबी', तो आलिया भट्ट बनीं 'बंगाली ब्यूटी गर्ल', मिलिए 'रॉकी और रानी' की डिफरेंट सोच वाली पावरफुल फैमिली से

मुंबई : आलिया भट्ट बॉलीवुड में जाना-माना नाम है. आलिया ने महज 11 सालों में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के दम पर बड़ी पहचान बना ली है. आज आलिया को बॉलीवुड की 'गंगूबाई' के नाम से जाना जाता है. शादी के बाद भी आलिया भट्ट फिल्मों में एक्टिव हैं. अब आलिया मम्मी भी बन चुकी हैं. आलिया और रणबीर कपूर अपनी बेटी राहा कपूर को लेकर खूब पॉजेसिव हैं और अभी तक कपल ने बेटी का चेहरा दुनियावालों को नहीं दिखाया है. इधर, आलिया ने एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया है. आलिया ने अपनी नो-मेकअप तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर आते ही फैंस के बीच छा गयी है.

आलिया की So Cute सेल्फी

आलिया भट्ट ने 7 जून की सुबह-सुबह इंस्टाग्राम पर अपनी मिलियन डॉलर स्माइल वाली एक सेल्फी शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर कर आलिया ने लिखा है, '2.3 सेकंड के बाद अकेली हुई'. अब आलिया की इस क्यूट सेल्फी पर एक्ट्रेस के फैंस के लाइक की बाढ़ आ गई है.

सो क्यूट- फैंस बोले

आलिया भट्ट की इस तस्वीर पर एक घंटे के अंदर 7 लाख 70 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. आलिया की सेल्फी को लाइक करने का सिलसिला अभी तक जारी है. वहीं, कई फैंस ने एक्ट्रेस की सेल्फी पर प्यारे-प्यारे कमेंट्स भी किये है. एक ने लिखा सो क्यूट, एक लिखता है, राहा की मम्मा, एक और लिखता है आप कितनी क्यूट हो, वहीं, दूसरा फैन लिखता है, सुपर मॉम आलिया, एक लिखता है इतनी प्यारी लड़की'.

आलिया का वर्कफ्रंट

आलिया भट्ट आने वाले समय में तीन फिल्मों में नजर आएंगी. इसमें बॉलीवुड के दो प्रोजेक्ट रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और जी ले जरा शामिल है. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी आगामी जुलाई महीने में रिलीज होने जा रही है और फिल्म जी ले जरा की अभी शूटिंग शुरू नहीं हुई है. वहीं, आलिया अपने पहले हॉलीवुड प्रोजेक्ट हार्ट ऑफ स्टोन से अपना हॉलीवु़ड डेब्यू करने जा रही हैं.

ये भी पढे़ं : RRKPK : रणवीर सिंह 'जट पंजाबी', तो आलिया भट्ट बनीं 'बंगाली ब्यूटी गर्ल', मिलिए 'रॉकी और रानी' की डिफरेंट सोच वाली पावरफुल फैमिली से
Last Updated : Jun 7, 2023, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.