ETV Bharat / entertainment

अलाया एफ ने शुरू की श्रीकांत बोला की बायोपिक 'श्री' की शूटिंग, बोलीं- बहुत उत्साहित हूं - अलाया एफ श्रीकांत बोला बायोपिक श्री शूट पहला दिन

एक्ट्रेस अलाया एफ ने श्रीकांत बोला की (Srikanth Bolla biopic Sri) बायोपिक 'श्री' की शूटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरों की सीरीज शेयर कर फैंस को जानकारी दी है.

Etv Bharat
एक्ट्रेस अलाया एफ
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 5:44 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड 'फ्रेडी' एक्ट्रेस अलाया एफ (Alaya F Film) ने अपने अगली बायोपिक श्रीकांत बोल्ला पर (Srikanth Bolla biopic Sri) आधारित फिल्म 'श्री' की शूटिंग शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर शूट के पहले दिन की तस्वीर शेयर कर उन्होंने फैंस को इसकी जानकारी दी है. फिल्म में अलाया एफ के साथ एक्टर राजकुमार राव, साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका भी अहम रोल में नजर आएंगी.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट तस्वीरों की सीरीज शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सत्यापित, सेट पर वापस! श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक SRI पर मेरा पहला दिन. इस यात्रा को शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. (Alaya F started shooting of Sri) आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं. खास बात है कि जन्म से ही नेत्रहीन होने के बावजूद उन्होंने कभी अपनी कमजोरी को अपने सपनों पर हावी नहीं होने दिया और तमाम मुसीबतों से लड़कर जीत हासिल की. गरीब माता-पिता के यहां जन्में बोल्ला ने पढ़ाई की और 10वीं कक्षा पास की. उन्हें साइंस स्ट्रीम में पढ़ाई के लिए काफी हार्ड वर्क करना पड़ा था. यही नहीं उन्हें राज्य के खिलाफ कानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ी थी.

श्रीकांत बोला को अमेरिका के मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़ाई करने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय नेत्रहीन छात्र होने के लिए भी जाना जाता है. आज श्रीकांत बोल्ला ईको फ्रेंडली प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी बोललेट इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड के को-फाउंडर, चेयरमैन और सीइओ हैं. अपनी लगन, इच्छाशक्ति और कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल किया.

बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित होगी और फिल्म में अलाया एफ, एक्टर राजकुमार राव, साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका, शरद केलकर नजर आएंगे. बायोपिक भूषण कुमार के प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज के बैनर तले बनाई जा रही है. अलाया ने सैफ अली खान की फिल्म 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह 'फ्रेडी' में नजर आई थीं. 'श्री' उनकी तीसरी फिल्म है.

यह भी पढ़ें: मालदीव में अकेली नहीं हैं जाह्नवी कपूर!, जानें किसके साथ इन्जॉय कर रहीं वेकेशन

मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड 'फ्रेडी' एक्ट्रेस अलाया एफ (Alaya F Film) ने अपने अगली बायोपिक श्रीकांत बोल्ला पर (Srikanth Bolla biopic Sri) आधारित फिल्म 'श्री' की शूटिंग शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर शूट के पहले दिन की तस्वीर शेयर कर उन्होंने फैंस को इसकी जानकारी दी है. फिल्म में अलाया एफ के साथ एक्टर राजकुमार राव, साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका भी अहम रोल में नजर आएंगी.

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट तस्वीरों की सीरीज शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सत्यापित, सेट पर वापस! श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक SRI पर मेरा पहला दिन. इस यात्रा को शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. (Alaya F started shooting of Sri) आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं. खास बात है कि जन्म से ही नेत्रहीन होने के बावजूद उन्होंने कभी अपनी कमजोरी को अपने सपनों पर हावी नहीं होने दिया और तमाम मुसीबतों से लड़कर जीत हासिल की. गरीब माता-पिता के यहां जन्में बोल्ला ने पढ़ाई की और 10वीं कक्षा पास की. उन्हें साइंस स्ट्रीम में पढ़ाई के लिए काफी हार्ड वर्क करना पड़ा था. यही नहीं उन्हें राज्य के खिलाफ कानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ी थी.

श्रीकांत बोला को अमेरिका के मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़ाई करने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय नेत्रहीन छात्र होने के लिए भी जाना जाता है. आज श्रीकांत बोल्ला ईको फ्रेंडली प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी बोललेट इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड के को-फाउंडर, चेयरमैन और सीइओ हैं. अपनी लगन, इच्छाशक्ति और कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल किया.

बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला की बायोपिक तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित होगी और फिल्म में अलाया एफ, एक्टर राजकुमार राव, साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका, शरद केलकर नजर आएंगे. बायोपिक भूषण कुमार के प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज के बैनर तले बनाई जा रही है. अलाया ने सैफ अली खान की फिल्म 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद वह 'फ्रेडी' में नजर आई थीं. 'श्री' उनकी तीसरी फिल्म है.

यह भी पढ़ें: मालदीव में अकेली नहीं हैं जाह्नवी कपूर!, जानें किसके साथ इन्जॉय कर रहीं वेकेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.