हैदराबाद : अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म 'मिशन रानीगंज' बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है, जो कोई भी इस फिल्म को देख रहा है, वो इसे शानदार बता रहा है. फिल्म बीती 6 अक्टूबर को रिलीज हुई है. इस दिन फीमेल ऑर्गेज्म पर आधारित फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' भी रिलीज हुई थी. 'मिशन रानीगंज' आज (13 अक्टूबर) अपनी रिलीज के 8वें दिन में चल रही है. आज 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे के मौके पर फिल्म को 99 रुपये में देखने का ऑफर दिया गया है. वहीं, आज 'मिशन रानीगंज' को देखने वालों की भीड़ बढ़ गई है और थिएटर्स हाउसफुल चल रहे हैं. इस बीच 'मिशन रानीगंज' को लेकर बड़ी खबर आई है. फिल्म मेकर्स ने 'मिशन रानीगंज' को स्वतंत्र रूप से ऑस्कर के लिए भेजा है.
किस कैटेगरी में मिल सकता है नॉमिनेश?
मिशन रानीगंज के मेकर्स पूजा एंटरटेनमेंट ने 'मिशन रानीगंज' को स्वतंत्र रुप से 10 मार्च 2024 को आयोजित होने जा रहे 96वें अकेडमी अवार्ड्स के लिए भेजा है. ठीक ऐसे ही ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आआरआर' के डायरेक्टर एस.एस राजामौली ने किया था. कहा जा रहा है कि 'आरआरआर' की तरह 'मिशन रानीगंज' भी बेस्ट फॉरेन फिल्म अवार्ड कैटेगरी के लिए मान्य नहीं होगी, लेकिन फिल्म को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी और बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिलने के चांस है. 'मिशन रानीगंज' को ऑस्कर्स में अब किस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिलता है...ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा.
'मिशन रानीगंज' के बारे में
'मिशन रानीगंज' एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. साल 1989 पश्चिम बंगाल के रानीगंज में स्थित कोयले की खान में 65 मजदूर फंस गए थे. वहीं, इस खदान से जुड़े इंजीनियर जसवंत सिंह गिल ने अपनी जान पर खेलकर इन 65 मजदूरों की जान बचाई थी. फिल्म में अक्षय कुमार ने रियल हीरो जसवंत सिंह गिल का किरदार निभाया है और परिणीति चोपड़ा फिल्म में जसवंत सिंह गिल की पत्नी के रोल में हैं.
मिशन रानींगज का हफ्तेभर का कलेक्शन
'मिशन रानीगंज' ने ओपनिंग डे पर 3 करोड़ से खाता खोला था. फिल्म का एक हफ्ते में कलेक्शन 20 करोड़ के करीब पहुंच चुका है. वहीं, आज 13 अक्टूबर को फिल्म अपनी रिलीज के आठवें दिन में चल रही हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म आज 2.55 करोड़ रुपये कमा सकती है. आज 13 अक्टूबर को मिशन रानीगंज को नेशनल सिनेमा डे पर 99 रुपये थिएटर में जाकर देख सकते हैं. अगर आप इस दिल दहला देने वाली फिल्म को देखना चाहते हैं तो देर मत कीजिए.