हैदराबाद : बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फुल ऑफ कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल' की पांचवीं किश्त यानि 'हाउसफुल 5' का मौजूदा साल के जून महीने में एलान हुआ था. साथ ही बताया गया था कि फिल्म हाउसफुल 5 साल 2024 की दिवाली (5 नवंबर) के मौके पर रिलीज होगी. अब फिल्म की रिलीज डेट बदल गई है और अक्षय कुमार के फैंस को इस कॉमेडी फिल्म को देखने के लिए लंबा इंतजार करना होगा. आज 4 दिसंबर 2023 को फिल्म रिलीज डेट बदलकर आगे खिसका दी गई है. जानिए अब कब रिलीज होगी हाउसफुल 5.
-
5 times the entertainment is on its way! See you in cinemas on 6th June, 2025 💥 #SajidNadiadwala's #Housefull5
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Directed by @Tarunmansukhani @Riteishd @NGEMovies @WardaNadiadwala pic.twitter.com/8eBOhx99r4
">5 times the entertainment is on its way! See you in cinemas on 6th June, 2025 💥 #SajidNadiadwala's #Housefull5
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 4, 2023
Directed by @Tarunmansukhani @Riteishd @NGEMovies @WardaNadiadwala pic.twitter.com/8eBOhx99r45 times the entertainment is on its way! See you in cinemas on 6th June, 2025 💥 #SajidNadiadwala's #Housefull5
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 4, 2023
Directed by @Tarunmansukhani @Riteishd @NGEMovies @WardaNadiadwala pic.twitter.com/8eBOhx99r4
अब कब रिलीज होगी हाउसफुल 5
हाउसफुल 5 को फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं और तरुण मनसुखानी इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. तरुण इससे पहले फिल्म ड्राइव, दोस्ताना, कभी अलविदा ना कहना और माय नेम इज खान जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं. बता दें, फिल्म हाउसफुल 5 अब 6 जून 2025 को रिलीज होगी. ऐसे में अक्षय कुमार के फैंस के लिए इतना लंबा इंतजार करना आसान नहीं होगा.
अक्षय कुमार ने किया था एलान
बता दें, मौजूदा साल की 30 जून को अक्षय कुमार ने अपने फैंस को हाउसफुल 5 का एलान कर उसकी रिलीज डेट भी बताकर फैंस को बड़ा तोहफा दिया था. अक्षय ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'पांच गुना पागलपन के लिए तैयार हो जाएं, साजिद नाडियाडवाला की फिल्म को तरण मनसुखानी डायरेक्ट करेंगे'. बता दें, हाउसफुल 5 का एलान ऐसे वक्त में किया गया है जब साजिद नाडियाडवाला की फिल्म सत्यप्रेम की कथा ने फैंस का दिल जीत लिया है.
इन फिल्मों से होती टक्कर
वहीं, अक्षय के फैंस के लिए चौंकाने वाली बात यह थी कि दिवाली 2024 पर सलमान खान की फिल्म 'प्रेम की शादी', 'हेरा फेरी 3' और कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया-3' रिलीज के लिए तैयार मान जा रही हैं. ऐसे में दिवाली 2024 पर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका होने जा रहा था.