मुंबई: अक्षय कुमार, अपनी बेटी को बहुत क्लोज है. आज, 25 सितंबर को उनकी बेटी नितारा का जन्मदिन है. नितारा आज 11 साल की हो गई है. 11वें जन्मदिन पर अक्षय कुमार ने अपने बेटी स्पेशल तरीके से विश किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट के साथ वीडियो साझा किया है, जो किसी का भी दिल छू लेगा.
अक्षय कुमार ने सोमवार को अपनी बेटी के साथ अपनी वीडियो साझा करते हुए बर्थडे विश किया है और उसे एक प्यारा कैप्शन दिया है. उन्होंने लिखा है, 'मुझे कभी समझ नहीं आया कि बेटियां इतनी जल्दी बड़ी क्यों हो जाती हैं. मेरी लिटिल बेबी, जो बेबी स्टेप के लिए मेरा हाथ पकड़ती थी, जल्द ही एक यंग लेडी बन जाएगी, जिसे पूरी दुनिया जीतनी है. नितारा, मुझे तुम पर और तुम्हारे क्रिएटिव माइंड बहुत गर्व है. अन्य बच्चे डिज्नीलैंड जाना चाहते हैं, आप एक डिज्नीलैंड बनाना चाहती हैं. अपने पंख फैलाओ, सनसाइन. मैं और तुम्हारी मां हमेशा उनके नीचे हवा बनने की कोशिश करेंगे. हैप्पी बर्थडे माय प्रिंसेस.'
वीडियो में अक्षय कुमार को अपनी बेटी नितारा का हाथ थामे समुद्र के अंदर जाते हुए देखा जा सकता है. दोनों ने स्वीमिंग ड्रेस कैरी किए हैं. पोस्ट पर एक्टर के फैंस ने उनकी बेटी को जन्मदिन की बधाइयां और आशीर्वाद दिया है. कई फैंस ने कमेंट सेक्शन में लाल दिल और केक वाले इमोजी के साथ 'हैप्पी बर्थडे नितारा' लिखा है.
अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म मिशन रानीगंज में परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आएंगे. मेकर्स ने सोमवार को फिल्म का ट्रेलर जारी किया है, जिसे दर्शकों और फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. यह फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.