मुंबई: अक्षय कुमार की 'सेल्फी' आज रिलीज हो गई है. ऐसे में एक्टर फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. इधर एक्टर की फिल्म सिनेमाघरों में उतर चुकी है और इसी बीच खिलाड़ी एक्टर ने एक बड़ी घोषणा कर दी है. दरअसल एक्टर जल्द ही कनाडाई पासपोर्ट छोड़ने वाले हैं. एक्टर ने देश की नागरिकता के लिए आवेदन भी कर दिया है. इससे पहले भी भारत की नागरिकता के लिए अक्षय कोशिश कर चुके हैं, मगर कोविड की वजह से उन्हें सफलता नहीं मिल सकी है.
बता दें कि अक्षय कुमार के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के तमाम एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देने वाले एक्टर्स हैं, जो कि भारत के नागरिक नहीं हैं. आपको यह जानकर हैरत होगी कि इस लिस्ट में 'पठान' एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ ही सनी लियोन, नरगिस फाखरी आदि टॉप एक्टर्स का भी नाम शामिल है. डिटेल्स में जानकारी के लिए यहां देखिए.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
दीपिका पादुकोण
पठान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की गिनती देश की बेहद अट्रैक्टिव, टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस में की जाती है, मगर आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ओम शांति ओम एक्ट्रेस भारतीय नागरिक नही हैं. जानकारी के अनुसार दीपिका का बर्थ डेनमार्क में हुआ था, लिहाजा उनके पास अभी तक देश की नागरिकता नहीं है. जानकारी के अनुसार दीपिका के पास अक्षय कुमार की तरह दोहरी नागरिकता भी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
आलिया भट्ट
राजी एक्ट्रेस आलिया भट्ट काफी कम समय में ही फिल्म जगत को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं. मगर, आलिया भट्ट के पास भी भारत की नागरिका नहीं है. आलिया का बर्थ प्लेस इंग्लैंड है. आलिया के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है.
नरगिस फाखरी
रॉकस्टार फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अमेरिका मूल की मॉडल-एक्ट्रेस भी भारत की नागरिक नहीं हैं. नरगिस का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था. नरगिस के पिता मोहम्मद फाखरी पाकिस्तानी तो मां मैरी चेक रिपब्लिक की हैं.
कैटरीना कैफ
फिल्म जगत की हसीन अभिनेत्री का नाम लेना हो तो कैटरीना कैफ टॉप पर आती हैं. टाइगर और अजब प्रेम की गजब कहानी एक्ट्रेस की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट लंबी है. हालांकी, कैटरीना कैफ भी भारत की नागरिक नही हैं. कैटरीना का जन्म हॉन्ग कॉन्ग में हुआ ता और वह ब्रिटिश नागरिक हैं. आगे बता दें कि कैटरीना देश में एम्प्लॉयमेंट वीजा पर रह रही हैं.
जैकलीन फर्नांडिस
सलमान खान-रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म 'किक' की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की गिनती बॉलीवुड की टप और हिट एक्ट्रेस में की जाती है, मगर उनके पास भी भारत की नागरिकता नहीं है, उनके पास श्रीलंका की नागरिकता है. एक्ट्रेस के पिता श्रीलंका और मां मलेशिया की हैं. जैकलीन ने 2009 में रिलीज हुई फिल्म फिल्म 'अलादीन' से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar : इधर रिलीज हुई 'सेल्फी', उधर अक्षय कुमार के मन में बैठा पत्नी का डर, बोले- अगर घर गया तो...