ETV Bharat / entertainment

ट्विंकल खन्ना ने पति अक्षय कुमार को किया बर्थडे विश, बोलीं- हैप्पी बर्थडे मेरे Scramble Master - अक्षय कुमार साल गुजरता रहता है वक्त निकलता है

अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन पर एक पोस्ट साझा कर अपने सभी फैंस और खास रिश्तेदारों और दोस्तों का जन्मदिन की बधाई देने के लिए धन्यवाद कहा है.

ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल खन्ना
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 1:25 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 2:43 PM IST

हैदराबाद : अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन पर एक खूबसूरत पोस्ट साझा किया है. अक्षय कुमार 9 सितंबर को 55 साल के हो गये हैं और आज भी एक्टिव हैं. हैंडसमनेस में आज भी उनको आगे कोई एक्टर नहीं टिकता है. साल में तकरीबन 4 से 5 फिल्में करने वाले अक्षय कुमार यह पोस्ट बहुत कुछ कहता हैं.

अक्षय कुमार ने खुद के जन्मदिन पर इंस्टग्राम पर एक पोस्ट कर लिखा है, 'साल गुज़रता है, वक्त निकलता है, जो कुछ भी स्थिर रहता है वह कृतज्ञता है जिसे मैं हर जन्मदिन पर महसूस करता हूं, आप सभी के प्यार के लिए हमेशा धन्यवाद'. अक्षय कुमार ने चंद मिनट पहले यह पोस्ट साझा किया है.

ट्विंकल खन्ना ने पति अक्षय कुमार को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, बर्थडे बॉय जो हर गेम में जीतता है! हां, उसने मुझे बैकगैमौन में भी हराया, फिर उसने एक ऑक्सफोर्ड चैप और चार खिलाड़ियों की एक टैग टीम का सफाया कर दिया, सभी उसके खिलाफ, एक खेल में, इसके लिए प्रतीक्षा करें, स्क्रैबल!सबसे अच्छी बात, एक दोस्त ने उन्हें हलवा केक दिया, जैसा कि उसकी मां हर साल उनके जन्मदिन पर उसके लिए बनाती थी, जन्मदिन मुबारक हो मेरे स्क्रैबल मास्टर'.

इससे पहले टाइगर श्रॉफ ने अक्षय कुमार को जन्मदिन की बधाई देने के लिए सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट साझा किया. टाइगर ने अक्षय को बधाई देते हुए लिखा है, 'बड़े के बड़े दिन पर छोटे का छोटा हैप्पी बर्थडे पोस्ट, हैप्पी बर्थडे अक्षय कुमार'. इस पोस्ट के साथ टाइगर ने फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें दोनों स्टार गन लिए फुल स्वैग में खड़े हैं.

बता दें, अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर का करियर गर्त में नजर आ रहा है. इस साल अक्षय कुमार ने चार लगातार फ्लॉप फिल्में दी हैं. एक भी फिल्म का जादू दर्शकों पर नहीं चला. इनमें, 'बच्चन पांडे', 'रक्षाबंधन' और हालिया रिलीज फिल्म 'कठपुतली' भी शामिल है. लगातार फ्लॉप होती फिल्मों से अक्षय कुमार के लंबे करियर पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

ये भी पढे़ं : टाइगर श्रॉफ ने 'बड़े मियां' अक्षय कुमार को किया जन्मदिन विश, बोले- बड़े दिन पर छोटे का छोटा...

हैदराबाद : अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन पर एक खूबसूरत पोस्ट साझा किया है. अक्षय कुमार 9 सितंबर को 55 साल के हो गये हैं और आज भी एक्टिव हैं. हैंडसमनेस में आज भी उनको आगे कोई एक्टर नहीं टिकता है. साल में तकरीबन 4 से 5 फिल्में करने वाले अक्षय कुमार यह पोस्ट बहुत कुछ कहता हैं.

अक्षय कुमार ने खुद के जन्मदिन पर इंस्टग्राम पर एक पोस्ट कर लिखा है, 'साल गुज़रता है, वक्त निकलता है, जो कुछ भी स्थिर रहता है वह कृतज्ञता है जिसे मैं हर जन्मदिन पर महसूस करता हूं, आप सभी के प्यार के लिए हमेशा धन्यवाद'. अक्षय कुमार ने चंद मिनट पहले यह पोस्ट साझा किया है.

ट्विंकल खन्ना ने पति अक्षय कुमार को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है, बर्थडे बॉय जो हर गेम में जीतता है! हां, उसने मुझे बैकगैमौन में भी हराया, फिर उसने एक ऑक्सफोर्ड चैप और चार खिलाड़ियों की एक टैग टीम का सफाया कर दिया, सभी उसके खिलाफ, एक खेल में, इसके लिए प्रतीक्षा करें, स्क्रैबल!सबसे अच्छी बात, एक दोस्त ने उन्हें हलवा केक दिया, जैसा कि उसकी मां हर साल उनके जन्मदिन पर उसके लिए बनाती थी, जन्मदिन मुबारक हो मेरे स्क्रैबल मास्टर'.

इससे पहले टाइगर श्रॉफ ने अक्षय कुमार को जन्मदिन की बधाई देने के लिए सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट साझा किया. टाइगर ने अक्षय को बधाई देते हुए लिखा है, 'बड़े के बड़े दिन पर छोटे का छोटा हैप्पी बर्थडे पोस्ट, हैप्पी बर्थडे अक्षय कुमार'. इस पोस्ट के साथ टाइगर ने फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें दोनों स्टार गन लिए फुल स्वैग में खड़े हैं.

बता दें, अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर का करियर गर्त में नजर आ रहा है. इस साल अक्षय कुमार ने चार लगातार फ्लॉप फिल्में दी हैं. एक भी फिल्म का जादू दर्शकों पर नहीं चला. इनमें, 'बच्चन पांडे', 'रक्षाबंधन' और हालिया रिलीज फिल्म 'कठपुतली' भी शामिल है. लगातार फ्लॉप होती फिल्मों से अक्षय कुमार के लंबे करियर पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

ये भी पढे़ं : टाइगर श्रॉफ ने 'बड़े मियां' अक्षय कुमार को किया जन्मदिन विश, बोले- बड़े दिन पर छोटे का छोटा...

Last Updated : Sep 9, 2022, 2:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.