मुबंई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' का पहला लुक जारी किया. फिल्म का नाम पहले 'द ग्रेट इंडिया रेस्क्यू' था. हालांकि, भारत के नाम परिवर्तन विवाद के बीच फिल्म का टाइटल बदलकर 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' कर दिया गया है.
ओएमजी 2 की जीत के बाद, अक्षय कुमार अब अपने आगामी फिल्म 'मिशन रानीगंज' की रिलीज के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में अक्षय एक बार फिर परिणीति चोपड़ा के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे. फिल्म का पहला मोशन पोस्टर जारी करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा है, '1989 में, एक आदमी ने असंभव को हासिल कर लिया. 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में मिशन रानीगंज के साथ भारत के सच्चे नायक की कहानी देखें.' इस पोस्ट के जरिए खिलाड़ी कुमार ने जानकारी दी है कि फिल्म का का टीजर कल 7 सितंबर को रिलीज होगा.
मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी किया है, जिसे खिलाड़ी कुमार ने सोशल मीडिया पर साझा किया है. पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा है, 'हीरोज सही काम करने के लिए मेडल की प्रतीक्षा नहीं करते. 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में मिशन रानीगंज के साथ देखें भारत के सच्चे हीरो की कहानी. टीजर कल आएगा.'
यह फिल्म "रानीगंज कोलफील्ड" में एक वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित है. यह स्वर्गीय जसवन्त सिंह गिल के वीरता की कहानी को दर्शाती है, जिन्होंने भारत के कोल माइन रेस्क्यू मिशन का नेतृत्व किया था. वीर जसवन्त सिंह गिल ने नवंबर 1989 में रानीगंज में कोयला खदान के अंदर फंसे सभी सर्वाइविंग माइनर्स को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जो भारत में एक सक्सेसफुल मिशन था.
फिल्म में अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा के अलावा रवि किशन, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, वरुण बडोला, दिब्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा समेत कई कलाकार हैं. यह फिल्म में 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं, जवान के रिलिजिंग डेट पर फिल्म का टीजर जारी किया जाएगा.