ETV Bharat / entertainment

अक्षय कुमार से कंगना रनौत तक, उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए इन सेलेब्स ने रेस्क्यू टीम को किया सैल्यूट - अक्षय कुमार उत्तरकाशी रेस्क्यू

Celebs Reaction on Uttarkashi Rescue: 17 दिनों के बाद उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग से फंसे सभी 41 मजदूरों को रेस्क्यू टीम ने सही-सलामत बाहर निकाल ली है. इस बड़ी सफलता के बाद बॉलीवुड हस्तियों ने रेस्क्यू टीम को बधाइयां दी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 29, 2023, 7:40 AM IST

Updated : Nov 29, 2023, 7:54 AM IST

मुंबई: रेस्क्यू टीम ने 17 दिनों के बाद उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग से फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया है. इस बड़ी सफलता पर बॉलीवुड हस्तियों ने सभी बचे लोगों और रेस्क्यू टीम दल को बधाई दी है. निकाले गए मजदूरों को चिन्यालीसौड़ हॉस्पिटल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. उधर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने बचाए गए हर एक मजदूर के लिए 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है.

अक्षय कुमार ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बीते मंगलवार देर रात को रेस्क्यू मिशन की एक तस्वीर साझा करते हुए टीम को सैल्यूट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'फंसे हुए 41 लोगों को बचाए जाने के बारे में जानकर मुझे बहुत खुशी हुई. मैं बहुत राहत महसूस कर रहा हूं. रेस्क्यू टीम के हर एक सदस्य को बिग सैल्यूट. कमाल कर दिया. यह एक नया भारत है और हम सभी बहुत गर्व महसूस करते हैं. जय हिन्द.'

  • Am completely overwhelmed with happiness and relief to know of the rescue of 41 trapped men. A big salute to every member of the rescue team. Kamaal kar diya. This is a new India and we all feel so proud. Jai Hind. 👏🏻 🇮🇳 pic.twitter.com/xbBnI5vPpG

    — Akshay Kumar (@akshaykumar) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, कंगना रनौत ने बीते मंगलवार को उत्तरकाशी टनल की फोटो शेयर की है. तस्वीर में कुछ बुजुर्ग महिलाएं अपने भगवान से सफल रेस्क्यू के लिए प्रार्थना करती दिख रही हैं. इस तस्वीर को साझा करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा है, 'रेस्क्यू ऑपरेशन सक्सेसफुल. हर हर महादेव.' इस शानदार जीत पर म्यूजिशियन सोफी चौधरी ने रेस्क्यू टीम की कुछ तस्वीरें शेयर कर रेस्क्यू टीम और 41 मजदूरों की प्रशंसा की है.

Kangana Ranaut
उत्तरकाशी रेस्क्यू पर कंगना रनौत का पोस्ट
sophie choudry
सोफी चौधरी की इंस्टाग्राम स्टोरी

अमिताभ बच्चन के बेटे-एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी इस सफलता का जश्न मनाते हुए रेस्क्यू टीम को सैल्यूट किया है. उन्होंने एक्स का सहारा लेते हुए एक पोस्ट अपलोड किया है और लिखा है, 'उत्तरकाशी सिल्क्यारा सुरंग में फंसे हमारे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए अथक प्रयास करने वाले सभी रेस्क्यू टीम और सभी एजेंसियों को बहुत-बहुत आभार और बिग सैल्यूट. जय हिंद.'

  • A huge debt of gratitude and an even bigger salute to all the rescue workers and all the agencies that worked tirelessly to rescue our 41 workers trapped in the Utarkashi Silkyara tunnel. Jai Hind! 🫡

    — Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रितेश देशमुख ने एक्स पर रेस्क्यू की कुछ खास तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है, 'वाह. हमारी रेस्क्यू टीम को सलाम जिन्होंने पिछले 17 दिनों से फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए दिन-रात खूब मेहनत की है. परिवारों और राष्ट्र की प्रार्थनाओं का उत्तर दिया जा रहा है. गणपति बप्पा मोरया.'

निम्रत कौर ने भी एक्स का सहारा लेते हुए उत्तरकाशी रेस्क्यू टीम की सराहना की है. उन्होंने लिखा है, 'सभी फंसे हुए मजदूरों को बचाने के अथक प्रयासों के लिए एजेंसियों - एनडीआरएफ, सेना, इंजीनियरों, रैट होल माइनर्स द्वारा किए गए कार्यों के लिए बहुत-बहुत बधाई और सलाम. आखिरकार भगवान की कृपा से इतनी राहत और खुशी मिली.शाबाश.'

  • Huge congratulations and salute to the remarkable work done across agencies - NDRF, army, engineers, rat hole miners for their relentless efforts to rescue all the trapped workers. So much relief and cheer finally with God’s grace 🙏🏼 Bravo!!! 🇮🇳 #UttarkashiRescue #Uttarakhand

    — Nimrat Kaur (@NimratOfficial) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि उत्तरकाशी में सिल्क्यारा टनल के अंदर से निकाले गए 41 श्रमिकों को चिन्यालीसौड़ अस्पताल ले जाया गया है. उधर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बचाए गए सभी 41 मजदूरों को 1-1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: रेस्क्यू टीम ने 17 दिनों के बाद उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग से फंसे सभी 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया है. इस बड़ी सफलता पर बॉलीवुड हस्तियों ने सभी बचे लोगों और रेस्क्यू टीम दल को बधाई दी है. निकाले गए मजदूरों को चिन्यालीसौड़ हॉस्पिटल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. उधर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने बचाए गए हर एक मजदूर के लिए 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है.

अक्षय कुमार ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बीते मंगलवार देर रात को रेस्क्यू मिशन की एक तस्वीर साझा करते हुए टीम को सैल्यूट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'फंसे हुए 41 लोगों को बचाए जाने के बारे में जानकर मुझे बहुत खुशी हुई. मैं बहुत राहत महसूस कर रहा हूं. रेस्क्यू टीम के हर एक सदस्य को बिग सैल्यूट. कमाल कर दिया. यह एक नया भारत है और हम सभी बहुत गर्व महसूस करते हैं. जय हिन्द.'

  • Am completely overwhelmed with happiness and relief to know of the rescue of 41 trapped men. A big salute to every member of the rescue team. Kamaal kar diya. This is a new India and we all feel so proud. Jai Hind. 👏🏻 🇮🇳 pic.twitter.com/xbBnI5vPpG

    — Akshay Kumar (@akshaykumar) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, कंगना रनौत ने बीते मंगलवार को उत्तरकाशी टनल की फोटो शेयर की है. तस्वीर में कुछ बुजुर्ग महिलाएं अपने भगवान से सफल रेस्क्यू के लिए प्रार्थना करती दिख रही हैं. इस तस्वीर को साझा करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा है, 'रेस्क्यू ऑपरेशन सक्सेसफुल. हर हर महादेव.' इस शानदार जीत पर म्यूजिशियन सोफी चौधरी ने रेस्क्यू टीम की कुछ तस्वीरें शेयर कर रेस्क्यू टीम और 41 मजदूरों की प्रशंसा की है.

Kangana Ranaut
उत्तरकाशी रेस्क्यू पर कंगना रनौत का पोस्ट
sophie choudry
सोफी चौधरी की इंस्टाग्राम स्टोरी

अमिताभ बच्चन के बेटे-एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी इस सफलता का जश्न मनाते हुए रेस्क्यू टीम को सैल्यूट किया है. उन्होंने एक्स का सहारा लेते हुए एक पोस्ट अपलोड किया है और लिखा है, 'उत्तरकाशी सिल्क्यारा सुरंग में फंसे हमारे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए अथक प्रयास करने वाले सभी रेस्क्यू टीम और सभी एजेंसियों को बहुत-बहुत आभार और बिग सैल्यूट. जय हिंद.'

  • A huge debt of gratitude and an even bigger salute to all the rescue workers and all the agencies that worked tirelessly to rescue our 41 workers trapped in the Utarkashi Silkyara tunnel. Jai Hind! 🫡

    — Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रितेश देशमुख ने एक्स पर रेस्क्यू की कुछ खास तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है, 'वाह. हमारी रेस्क्यू टीम को सलाम जिन्होंने पिछले 17 दिनों से फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए दिन-रात खूब मेहनत की है. परिवारों और राष्ट्र की प्रार्थनाओं का उत्तर दिया जा रहा है. गणपति बप्पा मोरया.'

निम्रत कौर ने भी एक्स का सहारा लेते हुए उत्तरकाशी रेस्क्यू टीम की सराहना की है. उन्होंने लिखा है, 'सभी फंसे हुए मजदूरों को बचाने के अथक प्रयासों के लिए एजेंसियों - एनडीआरएफ, सेना, इंजीनियरों, रैट होल माइनर्स द्वारा किए गए कार्यों के लिए बहुत-बहुत बधाई और सलाम. आखिरकार भगवान की कृपा से इतनी राहत और खुशी मिली.शाबाश.'

  • Huge congratulations and salute to the remarkable work done across agencies - NDRF, army, engineers, rat hole miners for their relentless efforts to rescue all the trapped workers. So much relief and cheer finally with God’s grace 🙏🏼 Bravo!!! 🇮🇳 #UttarkashiRescue #Uttarakhand

    — Nimrat Kaur (@NimratOfficial) November 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि उत्तरकाशी में सिल्क्यारा टनल के अंदर से निकाले गए 41 श्रमिकों को चिन्यालीसौड़ अस्पताल ले जाया गया है. उधर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बचाए गए सभी 41 मजदूरों को 1-1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Nov 29, 2023, 7:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.