हैदराबाद :Akshay Kumar First Look: अक्षय कुमार ने अपनी मराठी डेब्यू फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' की शूटिंग मंगलवार (6 दिसंबर) को शुरू कर दी है. अक्षय कुमार ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी दी थी. अब अक्षय कुमार ने शूटिंग के पहले ही दिन सेट से अपना अपना फर्स्ट लुक जारी किया है. इस बाबत एक्टर ने एक टीजर जारी किया है, जिसमें वह छत्रपति शिवाजी महाराज की तरह दरबार में चलते नजर आ रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक
अक्षय ने मंगलवार को फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' से अपना फर्स्ट लुक जारी करते हुए लिखा है, जय भवानी, जय शिवाजी'. बता दें, हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे और अक्षय कुमार की मौजूदगी में महेश मांजरेकर ने इस मेगा फिल्म की घोषणा की थी. फिल्म के लॉन्च पर अक्षय कुमार ने बताया था कि उनसे राज ठाकरे ने जोर देकर कहा था कि वो छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाएं. इस फिल्म मे अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज का अहम रोल अदा करने जा रहे हैं. शूटिंग शुरू करने की जानकारी अक्षय कुमार ने खुद सोशल मीडिया पर दी. अक्षय ने इस पोस्ट में एक तस्वीर भी साझा की .
अक्षय कुमार ने मांगा आशीर्वाद
अक्षय कुमार ने मंगलवार सुबह (6 दिसंबर) अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि वह इस मराठी फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. अक्षय ने अपने इस पोस्ट में लिखा था, 'आज मराठी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' की शूटिंग शुरू कर रहा हूं, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज जी की भूमिका कर पाना मेरे लिये सौभाग्य है, मैं उनके जीवन से प्रेरणा लेकर और मां जिजाऊ के आशीर्वाद से मेरा पूरा प्रयास करुंगा, आशीर्वाद बनाए रखियेगा'.
टीजर भी हो चुका है रिलीज
बता दें, मराठी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' का एनिमेटेड टीजर पहले रिलीज हो चुका है. अक्षय कुमार इस फिल्म से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखने जा रहे हैं. इसी दौरान फिल्म से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक भी लॉन्च किया गया था.
गौरतलब है कि फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा 'बिग बॉस मराठी' फेम जय दुधाने, उत्कर्ष शिंदे और विशाल भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं. वहीं, महेश मांजरेकर के बेटे सत्य मांजरेकर को भी इस फिल्म में बड़ा रोल मिला है. सत्य फिल्म में दत्ताजी पेज का किरदार निभाते दिखेंगे. फिल्म की कहानी सात मराठा वीरों की है, जिसमें से एक मराठा छत्रपति शिवाजी महाराज भी हैं, जिनका किरदार खुद अक्षय कुमार निभा रहे हैं.
हिंदी में रिलीज होगी फिल्म?
'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' को लेकर चर्चा है कि यह फिल्म हिंदी भाषा में भी रिलीज होने जा रही है. बताया जा रहा है कि फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें : Pathaan New Poster : कंधे पर धांसू गन लिए 'पठान' से शाहरुख खान का नया पोस्टर रिलीज, आप भी देखें