नई दिल्ली : अक्षय कुमार की टॉप कमाई (Akshay Kumar Box Office Collection) करने वाली फिल्मों में उनकी लगभग 1 दर्जन से अधिक फिल्मों को गिना जाता है. एक फिल्मी वेबसाइट ने अक्षय कुमार की फिल्मों से संबंधित आंकड़े जारी करते हुए कहा है कि 100 करोड़ के क्लब में उनकी कुल 13 फिल्मों को गिना जाता है, जिन्होंने 2012 से लेकर 2019 के बीच में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. अब उनको अपनी अगली सुपर हिट फिल्म का इंतजार है, जो 100 करोड़ के आंकड़े में पहुंची जाएगी. इसीलिए वह अपनी लेटेस्ट 'कटपुतली' फिल्म (Akshay Humar Latest Movie Cuttputlli) से काफी उम्मीद लगाए हैं. यह फिल्म 2 सितंबर को रिलीज हो गई है. अक्षय कुमार के जन्मदिन (Akshay Kumar Birthday) पर आपको बता रहे हैं कि उनकी कौन सी फिल्मों ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.
आप यहां देख सकते हैं कि बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की टॉप कमाई करने वाली फिल्में कौन कौन सी हैं. किन फिल्मों ने 100 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है. 100 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली फिल्मों (Akshay Kumar Blockbuster Movies) में गुड न्यूज, हाउसफुल-4, मिशन मंगल, 2.0, गोल्ड, टॉयलेट-एक प्रेम कथा, जॉली एलएलबी-2, रुस्तम, हाउसफुल-3, एयरलिफ्ट, हॉलीडेज, राउडी राठौर व हाउसफुल 2 जैसी फिल्मों के नाम गिनाए जाते हैं.
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म 'कटपुतली' में दिख रहे हैं. 2 सितंबर को डिजिटल रूप से रिलीज हो चुकी इस फिल्म को लोग पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'खिलाड़ी' के बारे में भी चर्चा की. अक्षय कुमार ने कहा, "मैंने हमेशा खुद को फिर से आविष्कार करने और जो पहले से हो चुका है उससे ऊपर उठने में विश्वास किया है. 'खिलाड़ी' मेरे लिए एक से अधिक मायनों में एक विशेष फिल्म थी, एक थ्रिलर जिसने मेरी जिंदगी बदल दी और फिल्मों में मेरी पहचान स्थापित की."
अक्षय कुमार ने कहा कि इन सभी वर्षों में वह थ्रिलर शैली में अकल्पनीय तत्व के साथ एक स्क्रिप्ट की तलाश करते रहे थे. अब यह फिल्म 'कटपुतली' ने मुझे पूरी तरह से रोमांचित कर दिया है. पूजा एंटरटेनमेंट और रंजीत के साथ फिर से काम करना एक खुशी की बात है."
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप