मुंबई: काजोल की कोर्टरूम ड्रामा सीरीज 'द ट्रायल' 14 जुलाई को रिलीज होने के लिए तैयार है. सीरीज में काजोल नोयोनिका की भूमिका में नजर आएंगी. यह वेब शो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. 'द ट्रायल' के स्ट्रीम होने से एक दिन पहले काजोल के पति-बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह यह कहते है कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में हुए नोकझोक और लड़ाई-झगड़े में हर बार हारे है.
अजय देवगन ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो उनकी पत्नी-एक्ट्रेस कॉजोल के आगामी शो 'द ट्रायल' के लिए है. वीडियो की शुरुआत में अजय कहते हैं, हमारी 24 साल की शादी में मैं अपनी बीवी से एक भी लड़ाई नहीं जीता हूं. अपना केस जीतने के लिए वो टेढ़े से टेढ़े एंगल तैयार रखती हैं. कभी-कभी मेरे आर्गुमेंट मेरे ही खिलाफ हो जाते हैं. मैं कुछ बोलूं तो 'ऑब्जेक्शन' और वो कुछ भी करे तो 'नो फॉर द क्वेश्चन्स'.'
अजय ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, नोयोनिका को कम आंकने की गलती न करें. वह 24 साल से लॉ कर रही हैं.' वीडियो में अजय को नेवी ग्रीन कलर के शर्ट और ब्लू जीन्स में देखा जा सकता है. उन्होंने सनग्लासेस से अपने लुक को पूरा किया है. इस लुक में अजय काफी हैंडसम लग रहे हैं.
अजय देवगन का वर्क फ्रंट
अजय देवगन हाल ही में एक्शन फिल्म 'भोला' में नजर आए, जिसमें तब्बू भी थीं. मार्च में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. उनके शेड्यूल में स्पोर्ट्स ड्रामा 'मैदान', 'औरों में कहां दम था' है.