हैदराबादः बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार हैं, जिनके बीच अनबन को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहता है. इस लिस्ट में फिल्मी जगत के दो बड़े सुपरस्टार अजय देवगन और शाहरुख खान भी शामिल हैं. ऐसे में 'किंग खान' के साथ अजय का रिलेशन कैसा है? इस बात को लेकर 'सिंघम' ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बड़ी बात कही है. एक इंटरव्यू में 'सिंघम' अजय देवगन ने कहा '90 की जनरेशन के हम 6-7 एक्टर हैं. हमारी अच्छी परफॉर्मेंस रही है. हमने हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट किया है.
मीडिया हमारे बारे में जो भी लिखती है, वैसा कुछ नहीं है. हम फोन पर बात करते हैं. हमारा बॉन्ड बहुत स्ट्रांग है. उन्होंने आगे कहा, जब भी हममें से किसी एक को दिक्कत होती है, तो दूसरा साथ खड़ा होता है. हम एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं. अगर कोई कहता है कि हम तुम्हारे साथ हैं तो वह सच में साथ रहता है. देवगन ने कहा, ‘कभी-कभी क्या होता है कि मीडिया के अलावा फैंस भी दोनों के अनबन की खबरें बनाते हैं. जब दो सेलेब्स के फैन एक-दूसरे से लड़ते हैं, तो लोग समझते हैं कि एक्टर्स भी लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- खतरों के खिलाड़ी-12: जानें कब से शुरू होगा शो, सामने आई कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
उन्होंने कहा कि मैं सबसे कहना चाहूंगा कि हम एक हैं. हमारे बीच कोई अनबन नहीं है. दोनों एक्टर्स के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में अजय देवगन की फिल्म ‘रनवे 34’ रिलीज हुई है, जिसका अच्छा परफॉर्मेंस रहा. वहीं, 'किंग खान' शाहरुख इन दिनों अपनी नई मूवी ‘पठान’ को लेकर व्यस्त हैं. बता दें कि, अजय 1991 में फिल्म ‘फूल और कांटे' और शाहरुख 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ के साथ एक साल के अंतर में बॉलीवुड में आए थे. हालांकि, दोनों ने साथ में कोई फिल्म नहीं की है.
भले ही अजय देवगन, शाहरुख खान के साथ अपने रिश्ते के लेकर सब कुछ नॉर्मल होने की बात कह रहे हैं. मगर, गौर करने वाली बात है कि जब शाहरुख के बेटे आर्यन को NCB ने अरेस्ट किया था, उस वक्त बॉलीवुड के कई सेलेब्स शाहरुख के घर पहुंचे थे. हालांकि, उस वक्त भी 'अच्छी बॉन्डिंग' की बात कहने वाले अजय देवगन 'मन्नत' नहीं पहुंचे थे.