मुंबई: पिछले साल का उनका लोकप्रिय भक्ति गीत 'मेरे घर राम आए हैं' एक बार फिर चार्ट में टॉप पर है. 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर के उद्घाटन से पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से तारीफ पाने के बाद सिंगर जुबिन नौटियाल सातवें आसमान पर हैं.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने आधिकारिक हैंडल पर पीएम मोदी ने शुक्रवार को जुबिन के राम भजन को साझा किया और इसे एक पोस्ट के साथ टैग किया, जिसमें लिखा था, 'भगवान श्री राम के अभिषेक के शुभ अवसर पर, अयोध्या सहित पूरा देश राममय मना रहा है. यह स्वागत है. राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का भजन दिल को छूने वाला है... श्रीरामभजन.'
पीएम मोदी के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए जुबिन ने लिखा है, 'पीएम मोदी जी ,देश की महान जनता के प्रति आपके अथाह प्रेम व श्री राम के प्रति आपकी अटूट आस्था से प्रेरित होकर आज देश का हर वर्ग भक्ति से जुड़ रहा है और मुझे भी इसका एक हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. फलस्वरूप हमारा यह गीत "मेरे घर राम आये हैं" आप तथा सम्पूर्ण देशवासियों को समर्पित है. आपके स्नेहपूर्ण प्रेरणा भरे संदेश के लिए मैं आपका आभारी हूं.'
-
भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है…#ShriRamBhajan https://t.co/qg3vIDyeMa
— Narendra Modi (@narendramodi) January 5, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है…#ShriRamBhajan https://t.co/qg3vIDyeMa
— Narendra Modi (@narendramodi) January 5, 2024भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है…#ShriRamBhajan https://t.co/qg3vIDyeMa
— Narendra Modi (@narendramodi) January 5, 2024
शुक्रवार को न्यूज एजेंसी से बात करते हुए प्लेबैक सिंगर नौटियाल ने, जिन्होंने 'लुट गए', 'दिल गलती कर बैठा है' और 'देश पहले' सहित कई बॉलीवुड चार्टबस्टर्स में अपनी आवाज दी, 'मेरे घर राम आये हैं' के लिए पीएम मोदी से खूब प्रशंसा हासिल की हैं.
उन्होंने कहा, 'वह हमारे प्रधान मंत्री हो सकते हैं लेकिन मैं नरेंद्र मोदी जी को एक वैश्विक नेता के रूप में देखता हूं. हम संगीत कार्यक्रमों के लिए दूर-दराज के देशों की यात्रा करते हैं और जहां भी हम जाते हैं, वहां भारतीयों और हमारे संगीत के लिए बहुत सम्मान होता है. आज भारतीय संगीत, संस्कृति और भोजन के प्रति बहुत प्रेम है. मेरे लिए इसका श्रेय हमारे प्रधानमंत्री को जाता है.'
-
परम् सम्मानित श्री @narendramodi Ji ,देश की महान जनता के प्रति आपके अथाह प्रेम व श्री राम के प्रति आपकी अटूट आस्था से प्रेरित होकर आज देश का हर वर्ग भक्ति से जुड़ रहा है और मुझे भी इसका एक हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है!फलस्वरूप हमारा यह गीत "मेरे घर राम आये हैं" आप तथा… https://t.co/g0SvzNY1O5
— Jubin Nautiyal (@JubinNautiyal) January 5, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">परम् सम्मानित श्री @narendramodi Ji ,देश की महान जनता के प्रति आपके अथाह प्रेम व श्री राम के प्रति आपकी अटूट आस्था से प्रेरित होकर आज देश का हर वर्ग भक्ति से जुड़ रहा है और मुझे भी इसका एक हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है!फलस्वरूप हमारा यह गीत "मेरे घर राम आये हैं" आप तथा… https://t.co/g0SvzNY1O5
— Jubin Nautiyal (@JubinNautiyal) January 5, 2024परम् सम्मानित श्री @narendramodi Ji ,देश की महान जनता के प्रति आपके अथाह प्रेम व श्री राम के प्रति आपकी अटूट आस्था से प्रेरित होकर आज देश का हर वर्ग भक्ति से जुड़ रहा है और मुझे भी इसका एक हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है!फलस्वरूप हमारा यह गीत "मेरे घर राम आये हैं" आप तथा… https://t.co/g0SvzNY1O5
— Jubin Nautiyal (@JubinNautiyal) January 5, 2024
सिंगर ने कहा, 'जब उनके जैसा विश्व नेता हमारे जैसे छोटे कलाकारों के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है, तो यह हमारे संबंधित क्षेत्रों में और अधिक अच्छा काम करने के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में कार्य करता है. मैं आभारी हूं कि उन्होंने हमारे काम पर ध्यान दिया. मैं किसी दिन उनसे मिलना चाहता हूं और उनका आशीर्वाद लेना चाहता हूं.'
जुबिन ने इस गाने के बारे में अधिक जानकारी साझा करते हुए कहा, 'यह ट्रैक पिछले साल आया था. जबकि मैंने गाने में अपनी आवाज दी थी, यह टीम वर्क था जो इस नंबर को बनाने में लगा था, जिससे हमें इतनी प्रशंसा मिली. जब हमने यह गाना रिलीज किया, तो हमें इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह किसी दिन, अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के उत्साह के साथ मिल जाएगा. आज इस गाने को बच्चे भी सुन रहे हैं और थिरक रहे हैं. इस गीत को मिली प्रतिक्रिया, विशेषकर युवा दर्शकों से, मुझे बताती है कि हमारे देश का भविष्य सुरक्षित हाथों में है.'
सिंगर ने कहा, 'एक समय था जब हम अपनी सांस्कृतिक जड़ों से संपर्क खो रहे थे और भक्ति से दूर होते जा रहे थे. हालांकि, राम मंदिर के उद्घाटन के आसपास देश भर में भक्ति का पुनरुत्थान हुआ है और लोग भक्ति और भजनों के माध्यम से अपनी सांस्कृतिक जड़ों का फिर से जश्न मनाते दिख रहे हैं.' जहां नौटियाल ने 'राम भजन' को अपनी आवाज दी, वहीं गीत मनोज मुंतशिर ने लिखे. लोकप्रिय नंबर की रचना पायल देव ने की थी.