ETV Bharat / entertainment

LEO : पहली बार पर्दे पर साथ नजर आएंगे थलापति विजय और धनुष, 'लियो' में करेंगे ये दमदार रोल - Thalapathy Vijay

LEO : थलापति विजय की अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म लियो में पहले बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप की एंट्री हुई थी और अब साउथ सुपरस्टार धनुष की एंट्री हो गई है, जानिए क्या होगा उनका रोल?

Dhanush
थलापति विजय
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 10:46 AM IST

Updated : Jul 5, 2023, 11:16 AM IST

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार और थलापति विजय की अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'लियो' लगता है बड़ा धमाका करने की फिराक में है. इस फिल्म को 'विक्रम', 'मास्टर' और 'कैदी' जैसी दमदार फिल्में बनाने वाले नौजवान डायरेक्टर लोकेश कनगराज बना रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द खत्म होने वाली है. इस फिल्म में हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप की एंट्री हुई थी और अब कहा जा रहा है कि विजय की इस मच अवेटेड फिल्म में एक और साउथ सुपररस्टार धनुष की एंट्री हो गई है. क्या वाकई में धनुष की फिल्म 'लियो' में एंट्री हो गई है और अगर हां तो फिल्म में धनुष का क्या रोल होगा आइए जानते हैं.

क्या होगा लियो में धनुष का रोल?

बता दें, विजय और धनुष कॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और दोनों को कभी साथ में नहीं देखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में धनुष का कैमियो करते नजर आएंगे. लेकिन इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है और मेकर्स धनुष से इस पर चर्चा कर रहे हैं. गौरतलब है कि फिल्म लियो के लिए पहले लोकेश और रजनीकांत के बीच भी बात हो चुकी है. रजनीकांत एक्टर धनुष के रिश्ते में ससुर लगते हैं, वह लोकेश के साथ फिल्म करने के लिए तैयार थे. वहीं, कहा जा रहा रहा है कि रजनीकांत तमिल सिनेमा से दूरी बना रहे हैं.

  • 15 years to the film that inspired me so much that it led us to make Gangs of Wasseypur. Congratulations Sasi Kumar and team pic.twitter.com/0zlZGawvVF

    — Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म में एंट्री हुई थी और वह इस फिल्म में एक ग्लोरियस डेथ का रोल मांग चुके हैं. बता दें, लियो इस साल 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें : LEO : थलापति विजय की एक्शन फिल्म 'लियो' में हुई अनुराग कश्यप की एंट्री, जानें क्या होगा रोल

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार और थलापति विजय की अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'लियो' लगता है बड़ा धमाका करने की फिराक में है. इस फिल्म को 'विक्रम', 'मास्टर' और 'कैदी' जैसी दमदार फिल्में बनाने वाले नौजवान डायरेक्टर लोकेश कनगराज बना रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द खत्म होने वाली है. इस फिल्म में हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप की एंट्री हुई थी और अब कहा जा रहा है कि विजय की इस मच अवेटेड फिल्म में एक और साउथ सुपररस्टार धनुष की एंट्री हो गई है. क्या वाकई में धनुष की फिल्म 'लियो' में एंट्री हो गई है और अगर हां तो फिल्म में धनुष का क्या रोल होगा आइए जानते हैं.

क्या होगा लियो में धनुष का रोल?

बता दें, विजय और धनुष कॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और दोनों को कभी साथ में नहीं देखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में धनुष का कैमियो करते नजर आएंगे. लेकिन इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है और मेकर्स धनुष से इस पर चर्चा कर रहे हैं. गौरतलब है कि फिल्म लियो के लिए पहले लोकेश और रजनीकांत के बीच भी बात हो चुकी है. रजनीकांत एक्टर धनुष के रिश्ते में ससुर लगते हैं, वह लोकेश के साथ फिल्म करने के लिए तैयार थे. वहीं, कहा जा रहा रहा है कि रजनीकांत तमिल सिनेमा से दूरी बना रहे हैं.

  • 15 years to the film that inspired me so much that it led us to make Gangs of Wasseypur. Congratulations Sasi Kumar and team pic.twitter.com/0zlZGawvVF

    — Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) July 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म में एंट्री हुई थी और वह इस फिल्म में एक ग्लोरियस डेथ का रोल मांग चुके हैं. बता दें, लियो इस साल 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढ़ें : LEO : थलापति विजय की एक्शन फिल्म 'लियो' में हुई अनुराग कश्यप की एंट्री, जानें क्या होगा रोल
Last Updated : Jul 5, 2023, 11:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.