ETV Bharat / entertainment

Adipurush Ravan Controversy: निर्देशक ओम राउत ने सैफ के रोल का किया बचाव, बोले- ये आज का रावण है - आदिपुरुष विवाद

निर्देशक ओम राउत के निर्देशन में बन रही फिल्म का 2 अक्तूबर को राम नगरी अयोध्या में टीजर रिलीज होने के बाद से विवाद बढ़ता जा रहा है. वीएफएक्स को लेकर हुए ट्रोल के बाद रावण का रोल निभा रहे सैफ अली खान भी दर्शकों के निशाने पर हैं. ऐसे में निर्देशक ओम राउत ने सैफ के रावण रोल का बचाव किया है.

Etv Bharat
Adipurush Ravan Controversy
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 7:34 PM IST

मुंबई: प्रभास, कृति सैनन और सैफ अली खान स्टारर अपकमिंग हिंदू पौराणिक फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म को पहले इसके खराब वीएफएक्स के लिए ट्रोल किया गया था जो इसके टीजर में दिखाई दे रहा था. इसके बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भगवान हनुमान को 'चमड़े की पोशाक' में चित्रित किए जाने पर आपत्ति जताई थी. इसी बीच सोशल मीडिया पर फिल्म में सैफ अली खान के रावण रोल को लेकर भी ट्रोल किया जा रहा है. ऐसे में निर्देशक ओम राउत ने सैफ के रावण रोल का बचाव करते हुए बड़ी बात कही है.

बता दें कि सैफ के रावण के चित्रण पर फिल्म के भारी ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, निर्देशक ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'आज के समय में हमारा रावण राक्षसी है, वह क्रूर है, जिसने हमारी देवी सीता का अपहरण किया. ऐसे में हमने दिखाया है कि आज के समय में रावण कैसा दिखता है और यह निश्चित तौर पर यह हमारे लिए कोई फिल्म या प्रोजेक्ट नहीं है. फिल्म को पूरी प्रोडक्शन टीम के लिए एक मिशन बताते हुए राउत ने आगे कहा, हमारी फिल्म हमारी भक्ति का प्रतीक है और इसके लिए हमें आशीर्वाद की जरूरत है.

उन्होंने आगे कहा कि जो भी फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं वह हमारे बुजुर्ग हैं. मैं सभी की बात सुन रहा हूं. ऐसे में मैं कहना चाहूंगा कि सब कुछ ध्यान में रखते हुए जब आप जनवरी 2023 में फिल्म देखेंगे तो मैं किसी को निराश नहीं करूंगा. फिल्म में प्रभास भगवान राम और कृति सीता की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- 'आदिपुरुष' में रावण के रोल पर ट्रोल हुए सैफ अली खान, यूजर्स बोले- ये तो खिलजी है

मुंबई: प्रभास, कृति सैनन और सैफ अली खान स्टारर अपकमिंग हिंदू पौराणिक फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म को पहले इसके खराब वीएफएक्स के लिए ट्रोल किया गया था जो इसके टीजर में दिखाई दे रहा था. इसके बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भगवान हनुमान को 'चमड़े की पोशाक' में चित्रित किए जाने पर आपत्ति जताई थी. इसी बीच सोशल मीडिया पर फिल्म में सैफ अली खान के रावण रोल को लेकर भी ट्रोल किया जा रहा है. ऐसे में निर्देशक ओम राउत ने सैफ के रावण रोल का बचाव करते हुए बड़ी बात कही है.

बता दें कि सैफ के रावण के चित्रण पर फिल्म के भारी ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, निर्देशक ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'आज के समय में हमारा रावण राक्षसी है, वह क्रूर है, जिसने हमारी देवी सीता का अपहरण किया. ऐसे में हमने दिखाया है कि आज के समय में रावण कैसा दिखता है और यह निश्चित तौर पर यह हमारे लिए कोई फिल्म या प्रोजेक्ट नहीं है. फिल्म को पूरी प्रोडक्शन टीम के लिए एक मिशन बताते हुए राउत ने आगे कहा, हमारी फिल्म हमारी भक्ति का प्रतीक है और इसके लिए हमें आशीर्वाद की जरूरत है.

उन्होंने आगे कहा कि जो भी फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं वह हमारे बुजुर्ग हैं. मैं सभी की बात सुन रहा हूं. ऐसे में मैं कहना चाहूंगा कि सब कुछ ध्यान में रखते हुए जब आप जनवरी 2023 में फिल्म देखेंगे तो मैं किसी को निराश नहीं करूंगा. फिल्म में प्रभास भगवान राम और कृति सीता की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- 'आदिपुरुष' में रावण के रोल पर ट्रोल हुए सैफ अली खान, यूजर्स बोले- ये तो खिलजी है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.