हैदराबाद : देशभर में विरोध का दंश झेल रही विवादित फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर लोगों के अंदर गुस्सा अभी तक खत्म नहीं हुआ है. फिल्म 'आदिपुरुष' ने ना केवल लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाई है, बल्कि राम भक्तों की भावनाओं को भी आहत किया है. देशभर में 'आदिपुरुष' की रचना को रामानंद सागर की के सीरियल 'रामायण' की घटिया कॉपी तक करार दिया गया है. यहां तक कि फिल्म मेकर ओम राउत और इस फिल्म के भद्दे और छपरी डायलॉग्स लिखने वाले राइटर मनोज मुंतशिर पर 'रामायण' और भगवान राम का अपमान करने तक का अरोप लगा है.
अब डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को अपनी गलती का एहसास हो गया है और उन्होंने पूरे देश के आगे हाथ जोड़कर राम भक्तों से माफी मांगी है. इस बाबत मनोज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में मनोज ने लंबी चौड़ी बात कर अपना माफीनामा पेश किया है.
-
मैं स्वीकार करता हूँ कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं.
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) July 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा माँगता हूँ.
भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की…
">मैं स्वीकार करता हूँ कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं.
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) July 8, 2023
अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा माँगता हूँ.
भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की…मैं स्वीकार करता हूँ कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं.
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) July 8, 2023
अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा माँगता हूँ.
भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की…
डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर का माफीनामा
'आदिपुरुष' पर नाराज और गुस्साए लोगों की ओर देख मनोज ने मान लिया है कि उनसे गलती हुई है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिख, 'मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं, अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं. भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें'.
मनोज के लिए माफीनामा बना मुसीबत
बता दें, मनोज के माफीनाम पर एक बार फिर यूजर्स एक्शन में आ गए हैं. एक यूजर ने लिखा है, आदिपुरुष सीरियल रामायम की घटिया कॉपी है यह मानने में आपने बहुत देर कर दी, जब फिल्म फ्लॉप हो गई और जब आगे लिए कुछ नहीं बचा और जब अपनी अगली फिल्मों की बारी आई तो माफी मांग ली, अगर माफी मांगनी थी तो फिल्म रिलीज के अगले दिन ही मांगनी चाहिए थी, खैर देर आए दुरुस्त आए'.
एक और यूजर ने लिखा है, भाई सच्चे मन से माफी के लिए हाथ जोड़े तो भगवान भी माफ कर देते हैं, हम तो श्रीराम के भक्त हैं, इसलिए आपको माफ कर रहे हैं, लेकिन आगे सनातन धर्म से छेड़छाड़ करने की कोशिश भी मत करना, जयतु सनातन धर्म'.
आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बता दें, आदिपुरुष 8 जुलाई को अपनी रिलीज के 22वें दिन में चल रही है. फिल्म बीती 16 जून को रिलीज हुई थी और ओपनिंग डे पर 88 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. अगले ही दिन फिल्म को लेकर देशभर में विरोध हो गया और फिल्म की कमाई सिंगल डिजिट में आ गई. फिल्म अभी तक घरेलू सिनेमाघरों पर 300 करोड़ रुपये तक नहीं कमा सकी है और वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई का आंकड़ा 450 के करीब है.