मुंबई: बॉलीवुड की हसीन और टैलेंटेड एक्ट्रेस काशिका कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड नजर आईं. इसी क्रम में वेब सीरीज द वाइब हंटर्स फेम काशिका कपूर ने सोशल मीडिया पर अपकमिंग फिल्म आयुष्मति गीता मैट्रिक पास का टीजर शेयर किया. टीजर के साथ एक्ट्रेस ने खूबसूरत कैप्शन दिया. इसके साथ ही उन्होंने टाइटल की भी घोषणा की.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपकमिंग फिल्म से आयुष्मति गीता से संबंधित पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा 'इक उम्मीद से इक दास्तान तक की, ये उड़ान है आंगन से आसमान तक की...गीता लिखेगी जो कहानी, सुनेगी दुनिया सारी. बता दें कि प्रदीप खैरवार द्वारा निर्देशित फिल्म में कशिका अहम रोल में नजर आएंगी. वहीं, फिल्म के टाइटल और कैप्शन को देख सोशल मीडिया यूजर्स और एक्ट्रेस के फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आए और इसी क्रम में उन्होंने उनकी पोस्ट पर कमेंट्स और लाइक्स की बरसात कर दी.
पोस्ट शेयर करते ही एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा 'बहुत शानदार काम'. एक अन्य ने लिखा 'शानदार काम के लिए बधाई'. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा 'अब होगा धमाल'. आगे बता दें कि एक्ट्रेस 18 फरवरी को 21 साल की हो चुकी हैं और इसी अवसर पर उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'आयुष्मति गीता' का टीजर आउट कर शीर्षक का खुलासा करते हुए सोशल मीडिया पर फैंस को फिल्म से जुड़ी अपडेट दी. कशिका, दिल पे जख्म म्यूजिक एल्बम के साथ ही कई बड़े एल्बम में भी काम कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: Jawan New Release Date :जवान का धमाल देखने के लिए अभी और करना पड़ेगा इंतजार, यहां देखें नई रिलीज डेट