ETV Bharat / entertainment

Kajal Aggarwal : एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने बॉलीवुड पर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या है मामला

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 4:38 PM IST

2004 में फिल्म 'क्यूं हो गया ना' फिल्म से अपनी करियर से शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के बारे में बड़ा बयान दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Kajal Aggarwal
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल

मुंबई : जानी-मानी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल फिलहाल 'इंडियन 2' में काम कर रही हैं. वह तमिल, तेलुगु और हिंदी में अभिनय करती रही हैं और 30 अक्टूबर 2000 में गौतम किचलू से शादी के बाद भी अभिनय पर ध्यान केंद्रित करती रही हैं. बॉलीवुड के बारे में उन्होंने काफी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने हाल में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय क्यों किया? उन्होंने कहा 'हिंदी मेरी मदर टंग है. मैं हिंदी की फिल्मों को देखकर बड़ी हुई हूं. हालांकि, मुझे लगता है कि हिंदी सिनेमा में दक्षिण भारतीय सिनेमा के संस्कार, नैतिकता और मूल्यों की कमी है. इसलिए मैं हिंदी छोड़कर दक्षिण भारतीय सिनेमा में काम करना चाहती हूं.'

कड़ी मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं होता
उन्होंने कहा कि कई लोगों को लगता है कि उन्हें अपने करियर हिंदी फिल्मों में ही देखना चाहिए. क्योंकि उन्हें देश भर में पहचान मिलने की उम्मीद है. जबकि दक्षिण भारतीय सिनेमा में सभी का स्वागत रहा है. यहां बेहतरीन टेक्निशियन और डायरेक्टर हैं. यूनिक कंटेंट वाली फिल्में तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सभी 4 भाषाओं में आती हैं. बेहतरीन रोल भी मिलते हैं. लेकिन कड़ी मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं होता और सफलता का कोई आसान तरीका नहीं होता.'

एक्ट्रेस और मॉडल काजल अग्रवाल अपने करियर में 60 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. इन्हें 2 'साउथ इंडिया इंटरनेशन मूवी अवार्ड' भी मिल चुके हैं. कुछ फिल्मों को अगर छोड़ दें तो काजल अग्रवाल के हिस्से में सफल फिल्मों की संख्या काफी है. 2010 में बनी तेलुगू फिल्म डार्लिंग में नंदिनी के रोल के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए नामित किया गया था. इसके बाद 2011 में फिल्म मिस्टर परफेक्ट में प्रिया के किरदार के लिए भी फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए नामित किया गया था. इसके अलावा 2009 में बनी फिल्म 'मगधीरा', 2019 में बनी 'सीता', 2011 में बना फिल्म 'सिंघम' ने इन्हें अलग पहचान दिलाई.

ये भी पढ़ें- ताज का दीदार करने पहुंचीं दक्षिण की आदाकारा काजल अग्रवाल, देखें फोटो

मुंबई : जानी-मानी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल फिलहाल 'इंडियन 2' में काम कर रही हैं. वह तमिल, तेलुगु और हिंदी में अभिनय करती रही हैं और 30 अक्टूबर 2000 में गौतम किचलू से शादी के बाद भी अभिनय पर ध्यान केंद्रित करती रही हैं. बॉलीवुड के बारे में उन्होंने काफी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने हाल में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय क्यों किया? उन्होंने कहा 'हिंदी मेरी मदर टंग है. मैं हिंदी की फिल्मों को देखकर बड़ी हुई हूं. हालांकि, मुझे लगता है कि हिंदी सिनेमा में दक्षिण भारतीय सिनेमा के संस्कार, नैतिकता और मूल्यों की कमी है. इसलिए मैं हिंदी छोड़कर दक्षिण भारतीय सिनेमा में काम करना चाहती हूं.'

कड़ी मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं होता
उन्होंने कहा कि कई लोगों को लगता है कि उन्हें अपने करियर हिंदी फिल्मों में ही देखना चाहिए. क्योंकि उन्हें देश भर में पहचान मिलने की उम्मीद है. जबकि दक्षिण भारतीय सिनेमा में सभी का स्वागत रहा है. यहां बेहतरीन टेक्निशियन और डायरेक्टर हैं. यूनिक कंटेंट वाली फिल्में तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सभी 4 भाषाओं में आती हैं. बेहतरीन रोल भी मिलते हैं. लेकिन कड़ी मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं होता और सफलता का कोई आसान तरीका नहीं होता.'

एक्ट्रेस और मॉडल काजल अग्रवाल अपने करियर में 60 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं. इन्हें 2 'साउथ इंडिया इंटरनेशन मूवी अवार्ड' भी मिल चुके हैं. कुछ फिल्मों को अगर छोड़ दें तो काजल अग्रवाल के हिस्से में सफल फिल्मों की संख्या काफी है. 2010 में बनी तेलुगू फिल्म डार्लिंग में नंदिनी के रोल के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए नामित किया गया था. इसके बाद 2011 में फिल्म मिस्टर परफेक्ट में प्रिया के किरदार के लिए भी फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए नामित किया गया था. इसके अलावा 2009 में बनी फिल्म 'मगधीरा', 2019 में बनी 'सीता', 2011 में बना फिल्म 'सिंघम' ने इन्हें अलग पहचान दिलाई.

ये भी पढ़ें- ताज का दीदार करने पहुंचीं दक्षिण की आदाकारा काजल अग्रवाल, देखें फोटो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.