मुंबई: बॉलीवुड एक्टर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के अफेयर की खबरें काफी समय से चर्चा में हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने अपने रिलेशनशिप को कंफर्म भी किया था. फिलहाल कपल ने एक फोटोशूट करवाया है, जिसमें दोनों काफी ग्लैमरस लग रहे हैं इसके साथ ही दोनों 'लस्ट स्टोरीज 2' में भी नजर आने वाले हैं.
-
I kinda agree https://t.co/4SsbMUuJEl
— Vijay Varma (@MrVijayVarma) June 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I kinda agree https://t.co/4SsbMUuJEl
— Vijay Varma (@MrVijayVarma) June 19, 2023I kinda agree https://t.co/4SsbMUuJEl
— Vijay Varma (@MrVijayVarma) June 19, 2023
हाल ही में एक फैन ने इसी फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीटर पर लिखा,' शी इज एवरीथिंग. ही जस्ट विजय'. जिसे रीपोस्ट करते हुए विजय ने ट्वीटर पर लिखा,' मैं इससे सहमत हूं'. जिसके बाद फैंस ने कमेंट सेक्शन में दोनों को लेकर रिएक्शन देना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा,'ही इज विनर ऑफ एवरीथिंग'. वहीं एक फैन ने लिखा,'आई थिंक इतना विजय के लिए काफी है'. एक ने कमेंट किया,' वाह क्या बात है'.
जिसके बाद एक्ट्रेस तमन्नान ने विजय के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए तीन इमोजी के साथ पोस्ट किया. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा,' विजय एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी मैं दिल से परवाह करती हूं. वह ऐसे व्यक्ति हैं जिनके साथ मेरी बॉन्डिंग काफी अच्छी है. इंडिपेंडेट वुमन के साथ यह प्रॉब्ल्म रहती है कि हम सोचते हैं कि हमें हर चीज के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. जबकि सबकुछ इतना ईजी गोइंग होता है'. दोनों जल्द ही नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट 'लस्ट स्टोरीज 2' में एक साथ नजर आएंगे, जो 29 जून को रिलीज होने वाली है.
-
🤴🏻🤴🏻🤴🏻 https://t.co/PRnph1JklS
— Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) June 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🤴🏻🤴🏻🤴🏻 https://t.co/PRnph1JklS
— Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) June 19, 2023🤴🏻🤴🏻🤴🏻 https://t.co/PRnph1JklS
— Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) June 19, 2023