ETV Bharat / entertainment

उत्तराखंड के दामाद बने टीवी के 'मामाजी', 'कालीन भैया' सहित ये सितारे हुए शामिल - परितोष उत्तराखंड के दामाद बन गए

'मामाजी' के नाम से मशहूर अभिनेता परितोष त्रिपाठी उत्तराखंड के दामाद बन गए हैं. उन्होंने देहरादून के एक रिसॉर्ट में पिथौरागढ़ की मीनाक्षी के साथ शादी की है. इस शादी में शामिल होने के लिए कई सेलिब्रिटी देहरादून पहुंचे थे, जिनकी एक झलक पाने के लिए रिजॉर्ट के बाहर फैन्स की भीड़ लगी रही.

Actor Paritosh tripathi
'कालीन भैया' भी हुए शामिल.
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 5:13 PM IST

Updated : Dec 10, 2022, 5:53 PM IST

देहरादून: पहाड़ की वादियों में शादी करने का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है. युवा अब उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों के बीच शादी करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसी क्रम में 'मामाजी' के नाम से मशहूर अभिनेता परितोष त्रिपाठी ने भी देहरादून के किमाड़ी स्थित एक रिजॉर्ट में शादी की. इस शादी के बाद परितोष त्रिपाठी अब उत्तराखंड के दामाद बन गए हैं. परितोष त्रिपाठी पिथौरागढ़ की मीनाक्षी के साथ विवाह के बंधन में बंध गए हैं.

actor paritosh tripathi
'कालीन भैया' भी हुए शामिल.

परितोष त्रिपाठी की शादी में शिरकत करने बॉलीवुड के कई सितारे देहरादून पहुंचे. देहरादून के किमाड़ी स्थित अतरक्षिया रिजॉर्ट में आयोजित हुए समारोह की शोभा मिर्जापुर फेम पंकज त्रिपाठी ने बढ़ाई. रिजॉर्ट में गुरुवार रात को मेहंदी और संगीत का कार्यक्रम रखा गया था. शुक्रवार को धूमधाम से शादी संपन्न हुई. इस दौरान कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की.

परितोष त्रिपाठी की हल्दी की तस्वीर: परितोष त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें उन्हें अपनी पत्नी मीनाक्षी के साथ देखा जा सकता है. फोटो में पंकज त्रिपाठी भी दिखाई दे रहे हैं. हल्दी में सराबोर दूल्हा-दुल्हन बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ें- सालगिरह मना रहे विक्की कौशल ने पत्नी कैटरीना संग खेला ऐसा गेम, देखते ही कहेंगे मजा आ गया

अभिनेता के आने की सूचना मिलते ही उनकी एक झलक पाने के लिए लोग आतुर रहे. हालांकि, रिजॉर्ट में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं थी. शादी में पहुंचे अभिनेता पंकज त्रिपाठी और सांसद रवि किशन का माला और टोपी पहनाकर स्वागत किया गया. इनके अलावा इस शादी समारोह में अभिनेता रवि दुबे, केतन सिंह, शान मिश्रा, नाज, गीता कपूर आदि तमाम अभिनेता और अभिनेत्री शामिल हुए.

बता दें कि परितोष त्रिपाठी की शादी पिथौरागढ़ की रहने वाली मीनाक्षी से हुई है. उन्होंने शादी के लिए मुंबई, दिल्ली नहीं बल्कि उत्तराखंड को चुना. दो दिन देहरादून सितारों से गुलजार रहा. हाई-प्रोफाइल शादी की चर्चा रहने के साथ ही सितारों की झलक देखने के लिए फैंस बेताब रहे.

actor paritosh tripathi
उत्तराखंड के दामाद बने 'मामाजी'

परितोष का करियर: बिहार के गोपालगंज के रहने वाले परितोष सालों से टीवी में एक्टिव हैं. उन्होंने ‘हंसी का तड़का’, ‘न बोले तुम न मैंने कुछ कहा’, ‘इंडियन आइडल’ जैसे शोज में काम किया है. हालांकि, उन्हें असली पहचान ‘सुपर डांसर’ में बतौर होस्ट के रूप में मिली. वह मामा जी के रोल में लोगों को हंसा रहे थे. इसे शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु ने जज किया था. वहीं, परितोष ने साल 2018 में ‘काशी इन सर्च ऑफ गंगा’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

देहरादून: पहाड़ की वादियों में शादी करने का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है. युवा अब उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों के बीच शादी करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इसी क्रम में 'मामाजी' के नाम से मशहूर अभिनेता परितोष त्रिपाठी ने भी देहरादून के किमाड़ी स्थित एक रिजॉर्ट में शादी की. इस शादी के बाद परितोष त्रिपाठी अब उत्तराखंड के दामाद बन गए हैं. परितोष त्रिपाठी पिथौरागढ़ की मीनाक्षी के साथ विवाह के बंधन में बंध गए हैं.

actor paritosh tripathi
'कालीन भैया' भी हुए शामिल.

परितोष त्रिपाठी की शादी में शिरकत करने बॉलीवुड के कई सितारे देहरादून पहुंचे. देहरादून के किमाड़ी स्थित अतरक्षिया रिजॉर्ट में आयोजित हुए समारोह की शोभा मिर्जापुर फेम पंकज त्रिपाठी ने बढ़ाई. रिजॉर्ट में गुरुवार रात को मेहंदी और संगीत का कार्यक्रम रखा गया था. शुक्रवार को धूमधाम से शादी संपन्न हुई. इस दौरान कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की.

परितोष त्रिपाठी की हल्दी की तस्वीर: परितोष त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें उन्हें अपनी पत्नी मीनाक्षी के साथ देखा जा सकता है. फोटो में पंकज त्रिपाठी भी दिखाई दे रहे हैं. हल्दी में सराबोर दूल्हा-दुल्हन बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ें- सालगिरह मना रहे विक्की कौशल ने पत्नी कैटरीना संग खेला ऐसा गेम, देखते ही कहेंगे मजा आ गया

अभिनेता के आने की सूचना मिलते ही उनकी एक झलक पाने के लिए लोग आतुर रहे. हालांकि, रिजॉर्ट में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं थी. शादी में पहुंचे अभिनेता पंकज त्रिपाठी और सांसद रवि किशन का माला और टोपी पहनाकर स्वागत किया गया. इनके अलावा इस शादी समारोह में अभिनेता रवि दुबे, केतन सिंह, शान मिश्रा, नाज, गीता कपूर आदि तमाम अभिनेता और अभिनेत्री शामिल हुए.

बता दें कि परितोष त्रिपाठी की शादी पिथौरागढ़ की रहने वाली मीनाक्षी से हुई है. उन्होंने शादी के लिए मुंबई, दिल्ली नहीं बल्कि उत्तराखंड को चुना. दो दिन देहरादून सितारों से गुलजार रहा. हाई-प्रोफाइल शादी की चर्चा रहने के साथ ही सितारों की झलक देखने के लिए फैंस बेताब रहे.

actor paritosh tripathi
उत्तराखंड के दामाद बने 'मामाजी'

परितोष का करियर: बिहार के गोपालगंज के रहने वाले परितोष सालों से टीवी में एक्टिव हैं. उन्होंने ‘हंसी का तड़का’, ‘न बोले तुम न मैंने कुछ कहा’, ‘इंडियन आइडल’ जैसे शोज में काम किया है. हालांकि, उन्हें असली पहचान ‘सुपर डांसर’ में बतौर होस्ट के रूप में मिली. वह मामा जी के रोल में लोगों को हंसा रहे थे. इसे शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु ने जज किया था. वहीं, परितोष ने साल 2018 में ‘काशी इन सर्च ऑफ गंगा’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

Last Updated : Dec 10, 2022, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.