ETV Bharat / entertainment

हॉलीवुड में एक्टिंग का जलवा बिखेरेंगे भोपाल के नमन सोनी, इस फिल्म में आएंगे नजर - entertainment news in hindi

छोटे एक्टिंग से फिल्म करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर नमन सोनी अब हॉलीवुड में एक्टिंग का जलवा बिखेरते नजर आएंगे.

Etv Bharat
नमन सोनी
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 8:05 PM IST

मुंबई: कहते हैं कि यदि आप अपने सपनों के लिए शिद्दत रखते हैं तो वह किसी न किसी दिन जरूर पूरा होता है. ऐसा ही कुछ हुआ है भोपाल के लाडले एक्टर नमन सोनी के साथ, जो कि अब हॉलीवुड में एक्टिंग का जलवा बिखेरते नजर आएंगे. हिंदी की कई फिल्मों के बाद वह अब चार्ली हनम की मेगा बजट फिल्म 'शांताराम' में नजर आएंगे.

बता दें कि नमन की हाल ही में वेब सीरीज 'शिक्षा मंडल' रिलीज हुई है. एक साल थिएटर करने के बाद में ही नमन को फिल्म 'स्त्री' में काम करने का मौका मिला था. जानकारी के अनुसार एक्टर ने 'स्कूल चलें हम' के विज्ञापन से फिल्मी सफर की शुरुआत की थी, जो कि आज हॉलीवुड की सीढ़ी पर चढ़ गए हैं.

मॉडलिंग में भी उन्होंने हाथ आजमाया. इसके बाद वह एक साल थिएटर जॉइन किए और एक्टिंग में पारंगत हुए. उन्होंने राज कुमार राव और नोरा फतेही स्टारर आइटम सांग कमरिया से डेब्यू किया. इसके साथ ही वह कई टीवी शो में भी काम किया. क्राइम शो जैसे क्राइम पेट्रोल, मौका ए वारदात और सावधान इंडिया के साथ ही वह फैमिली टीवी शो कुमकुम भाग्य में भी उन्होंने अपने एक्टिंग की छाप छोड़ी.

यह भी पढ़ें- राजू श्रीवास्तव की मौत पर नहीं किया ट्वीट तो अमिताभ बच्चन पर भड़के यूजर्स, बोले- मतलबी हैं आप

मुंबई: कहते हैं कि यदि आप अपने सपनों के लिए शिद्दत रखते हैं तो वह किसी न किसी दिन जरूर पूरा होता है. ऐसा ही कुछ हुआ है भोपाल के लाडले एक्टर नमन सोनी के साथ, जो कि अब हॉलीवुड में एक्टिंग का जलवा बिखेरते नजर आएंगे. हिंदी की कई फिल्मों के बाद वह अब चार्ली हनम की मेगा बजट फिल्म 'शांताराम' में नजर आएंगे.

बता दें कि नमन की हाल ही में वेब सीरीज 'शिक्षा मंडल' रिलीज हुई है. एक साल थिएटर करने के बाद में ही नमन को फिल्म 'स्त्री' में काम करने का मौका मिला था. जानकारी के अनुसार एक्टर ने 'स्कूल चलें हम' के विज्ञापन से फिल्मी सफर की शुरुआत की थी, जो कि आज हॉलीवुड की सीढ़ी पर चढ़ गए हैं.

मॉडलिंग में भी उन्होंने हाथ आजमाया. इसके बाद वह एक साल थिएटर जॉइन किए और एक्टिंग में पारंगत हुए. उन्होंने राज कुमार राव और नोरा फतेही स्टारर आइटम सांग कमरिया से डेब्यू किया. इसके साथ ही वह कई टीवी शो में भी काम किया. क्राइम शो जैसे क्राइम पेट्रोल, मौका ए वारदात और सावधान इंडिया के साथ ही वह फैमिली टीवी शो कुमकुम भाग्य में भी उन्होंने अपने एक्टिंग की छाप छोड़ी.

यह भी पढ़ें- राजू श्रीवास्तव की मौत पर नहीं किया ट्वीट तो अमिताभ बच्चन पर भड़के यूजर्स, बोले- मतलबी हैं आप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.