मुंबई: एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अजीबो-गरीब कपड़ों की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अपने सनकी फैशन सेंस के लिए फेमस उर्फी को लेकर कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि वह अगले पल क्या पहन लेंगी. कभी ब्लेड तो कभी सिम से बनी ड्रेस पहनकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. वर्तमान में उर्फी एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं. इस बार वजह उनकी ड्रेस नहीं बल्कि उनको एक शख्स द्वारा रेप और जान से मारने की मिली धमकी हैं. जानकारी के अनुसार उर्फी को धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि, उर्फी को मोबाइल के जरिए रेप और जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति नवीन गिरि को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को राजधानी पटना से अरेस्ट किया है. धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुंबई के गोरेगांव थाने में केस दर्ज कराया गया था. जानकारी के मुताबिक यह शख्स लगातार उर्फी जावेद को व्हाट्सएप पर कॉल और मैसेज कर अभिनेत्री को जान से मारने और रेप करने की धमकियां दे रहा था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
आगे बता दें कि पुलिस ने इसके खिलाफ आईटी एक्ट और धमकी देने की धाराएं लगाते हुए केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी एक रियल स्टेट ब्रोकर है और इसी व्यक्ति ने उर्फी को एक फ्लैट किराये पर दिलाया था. आरोपी ने पुलिस को बताते हुए दावा किया है कि उर्फी ने उसे फ्लैट दिलाने का कमीशन नहीं दिया, जिसे मांगने के लिए वह अभिनेत्री को अक्सर व्हाट्सएप पर कॉल करके धमकी देता था.
यह भी पढ़ें: लियोनेल मेसी से बेहद प्यार करती हैं ये हॉलीवुड एक्ट्रेस, बोलीं- मेरे पूरे घर में उनका पोस्टर है