मुंबई: 'एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी: गोधरा' काफी टाइम से सुर्खियों में बनी हुई. यह फिल्म काफी मेहनत और पांच साल की रिसर्च के बाद बनी है. एमके शिवाक्ष की निर्देशित फिल्म 'एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी: गोधरा' का टीजर सोमवार को मुंबई के एक फाइव-स्टार में रिलीज किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के लिए रिसर्च के दौरान उन्हें कई चौंकाने वाले तथ्य मिले, जिन्हें सबूत के साथ फिल्म में बखूबी पेश किया गया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
आर्टवर्स स्टूडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'अंधेरे में एक यात्रा: साबरमती एक्सप्रेस में कदम रखें, जहां भूली-बिसरी आवाजें गूंजती हैं. इतिहास के अनकहे अध्यायों पर प्रकाश डालते हुए साहस और निराशा की अनकही दास्तां का अनुभव करें.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
1 मिनट 11 सेकंड के 'एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी: गोधरा' के टीजर की शुरुआत साबरमती एक्सप्रेस से होती है. इसके बाद एक शख्स के हाथ में गोधरा 2002 की फाइल दिखाई जाती है. बता दें कि टीजर में एक सांप्रदायिक दंगा दिखाया गया है. वीडियो में चारों तरफ आग ही आग नजर दिखाई देता है. रिपोर्ट की मानें तो इस दंगे में 59 लोग मारे गए थे. इसके बाद 1948 से 2002 तक के समय का जिक्र किया गया है.
टीजर के मुताबिक, फिल्म नानावती-मेहता आयोग की रिपोर्ट के तथ्यों और सबूतों पर आधारित है, जिसे गोधरा ट्रेन जलने की घटना की जांच के लिए स्थापित किया गया था. फिल्म का उद्देश्य गोधरा में जो हुआ उसकी सच्चाई को उजागर करना है. क्या यह ऐसी घटना थी, जिसे कुछ लोगों ने आवेश में आकर ट्रेन को आग के हवाले कर दिया था या फिर पहले से प्री-प्लान की गई साजिश?