भुवनेश्वर: भुवनेश्वर में महिला पत्रकार देबास्मिता राउत को थप्पड़ मारने के आरोप में कमिश्नरेट पुलिस ने शनिवार को उड़िया फिल्म निर्माता टूटू नायक को गिरफ्तार कर लिया है. एसीपी मानस गार्नाइक ने आज दोपहर मीडिया को उनकी गिरफ्तारी की जानकारी दी है. वहीं, समन के बाद स्वेच्छा से उपस्थित होने में विफल रहे निर्माता को खारवेल नगर पुलिस स्टेशन ले आई. उनकी गिरफ्तारी से पहले राज्य महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इस संबंध में मामला दर्ज किया था.
बता दें कि आयोग की अध्यक्ष मिनाती बेहरा ने कहा कि 'हमने मामले को गंभीरता से लिया है और पत्रकार पर हमला करना गंभीर और निंदनीय है. हमने तुरंत डीसीपी को पत्र लिखकर मामले की जांच करने और 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है, मामले की जांच की जा रही है. इसके साथ ही उड़िया वीमेन इन मीडिया फोरम ने डीसीपी प्रतीक सिंह से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. महिला पत्रकारों ने डीसीपी से कार्यस्थल और बाहर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपाय करने का भी आग्रह किया.
डीसीपी ने महिला पत्रकारों को आश्वासन दिया कि जहां पत्रकार पर हमला हुआ था, वहां के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. वहीं, मीडिया से बात करते हुए देबस्मिता राउत ने कहा कि मेरी कई महिला सहकर्मियों ने मेरे साथ एकजुटता दिखाई और डीसीपी से मिलने आईं, जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है'. गौरतलब है कि शुक्रवार को टूटू नायक पर पत्रकार पर हमला करने और उनके साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए खारवेला नगर पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस ने उस पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. नायक को नोटिस दिया गया था, लेकिन वह पुलिस के सामने पेश नहीं हुए.