हैदराबाद : आयुष्मान खुराना की फिल्म नई फिल्म 'एन एक्शन हीरो' (An Action Hero) से मलाइका अरोड़ा का आइटम सॉन्ग 'आप जैसा कोई' (Aap Jaisa Koi Song) 26 नवंबर को रिलीज हो गया है. इस गाने में आयुष्मान खुराना और मलाइका अरोड़ा एक ताल पर थिरक रहे हैं. इससे पहले 11 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें मलाइका अरोड़ा के इस आइटम नंबर की झलक देखने को मिली थी. इसके बाद से फैंस को इस गाने का बेसब्री से इंतजार था. इधर, मलाइका को भी लंबे समय बाद किसी सॉन्ग में देखा जा रहा है.
कैसा है गाना 'आप जैसा कोई'?
बता दें, फिल्म 'एन एक्शन हीरो' का आइटम सॉन्ग 'आप जैसा कोई' रिक्रिएट सॉन्ग है, जिसे म्यूजिक डायरेक्टर तनिष्क बागची ने रिक्रिएट किया है. इस गाने को जेहरा एसके और अल्तमश एफपी ने गाया है. यह गाना एक्टर फिरोज खान और जीनत अमान स्टारर फिल्म 'कुर्बानी' (1980) का गाना 'आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए तो बात बन जाए' का न्यू वर्जन है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
कैसा था फिल्म का ट्रेलर ?
2.44 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत बेहद दमदार है. आयुष्मान खुराना फिल्म में मानव नामक एक्टर के किरदार में हैं, जो विक्की सोलांकी नामक शख्स के मर्डर के केस में फंस जाते हैं. विक्की सोलांकी के भाई के किरदार में एक्टर जयदीप अहलावत हैं जो कि एक सिरफिरे कलेक्टर के किरदार में आयुष्मान की जान का भूखा है. जयदीप को लगता है कि उनके भाई की मौत आयुष्मान यानि मानव ने की है. अब इस केस को आयुष्मान और जयदीप में चूहे-बिल्ली का खेल देखा जा रहा है.
अक्षय कुमार को होगा ये रोल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष्मान खुराना की इस फिल्म में अक्षय कुमार कैमियो करते नजर आएंगे. अगर ऐसा हुआ तो पहली बार अक्षय और आयुष्मान को एक साथ बड़े पर्दे पर देखा जाएगा.
फिल्म की स्टार कास्ट
बता दें, आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत स्टारर इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं. यह फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. कलर येलो प्रोडक्शन और टी सीरीज के बैनर तले बनी आनंद एल राय, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन अनिरुद्ध अय्यर ने किया है.
आयुष्मान का फर्स्ट लुक
इससे पहले फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर कर आयुष्मान ने लिखा था, 'फटा पोस्टर निकला एक्शन हीरो, लड़ने की एक्टिंग तो कर ली, क्या असलियत में लड़ पाऊंगा, ट्रेलर 11 नवंबर को.
ये भी पढे़ं: गलवान ट्वीट: प्रकाश राज का ऋचा चड्ढा को सपोर्ट, अक्षय कुमार की ली क्लास, बोले- वो आपसे ज्यादा रिलेवेंट हैं