हैदराबाद : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान आज अपना 58वां बर्थडे मना रहे हैं. आमिर खान बीते तीस साल से भी ज्यादा समय से अपनी फिल्मों से फैंस का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने कुछ ऐसी फिल्में भी की हैं, जो हर वर्ग के लोगों के बड़ी सीख देती है. इसमें कोई शक नहीं कि आमिर खान एक बेहतरीन एक्टर हैं. आमिर खान की हिट फिल्मों की लिस्ट बेहद लंबी है. इस खास मौके पर बात करेंगे आमिर खान की उन 5 फिल्मों की, जो उनके फैंस को जरूर देखनी चाहिए.
दंगल
आमिर खान इंडियन सिनेमा के पहले ऐसे स्टार हैं, जिनकी फिल्म 'दंगल' कमाई में सबसे टॉप पर है. साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'दंगल' ने वर्ल्डवाइड 2024 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इस फिल्म में आमिर खान ने एक बेहतरीन पिता का रोल प्ले किया है. इस फिल्म को देखने से पता चलता है कि बच्चों की जिंदगी में एक अच्छे पिता की कितनी अहमियत होती है.
दिल चाहता है
आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म 'दिल चाहता है' साल 2000 की ब्लॉकबस्टर फिल्म है. इस फिल्म से आमिर खान ने हेयरस्टाइल और लुक से धमाका मचा दिया था. इससे भी ज्यादा इस फिल्म की कहानी जिसने नौजवानों को खुलकर जीने की सीख दी थी. आमिर खान की हिट और अच्छी फिल्मों की लिस्ट में फिल्म 'दिल चाहता है' का जिक्र आज भी होता है.
सरफरोश
वाकई में एक पुलिस ऑफिसर को कैसा होना चाहिए. आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों के खिलाफ उसे कैसे पेश आना चाहिए और साथ ही सामाज और अपनी ड्यूटी के लिए कितना ईमानदार होना चाहिए यह सब भूमिका आमिर खान ने फिल्म 'सरफरोश' में बताया है. साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'सरफरोश' के लिए आमिर खान को आज भी याद किया जाता है.
तारे जमीन पर
आमिर खान स्टारर फिल्म 'तारे जमीन पर' की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है. आमिर खान और अमोल गुप्ते ने खुद इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. इस फिल्म की कहानी बेहद सिंपल है, जो घर-घर में मौजूद है. यह फिल्म खासकर उन पेरेंट्स के लिए एक सीख है, जो अपने फूल से बच्चों पर जरूरत से ज्यादा पढ़ाई को बोझ डालते हैं और उनके पैशन को लात मार करियर में वो करवाना चाहते हैं जो वो चाहते हैं. इस फिल्म में बताया गया है कि बच्चे के टैलेंट के अनुसार ही उसे उसकी करियर लाइन चुनने दें. साल 2007 में रिलीज हुई ये फिल्म आज भी खूब चर्चित है.
3 इडियट्स
बिल्कुल 'तारे जमीन पर' की तरह फिल्म '3 इडियट्स' ने भी कमाल कर दिया था. आमिर खान, आर माधवन और शर्मन जोशी स्टारर इस फिल्म ने तहलका मचा दिया था. इस फिल्म को जिस किसी ने भी देखा है, मुश्किल है कि वो कभी इसे भूल पाए. इस फिल्म में भी यही सिखाया है गया है कि नौजवान अपने इंटरेस्ट के अनुसार ही अपने करियर ऑप्शन को चुने. साल 2009 में रिलीज इस फिल्म ने 400 करोड़ रुपये ज्यादा का बिजनेस किया था.
ये भी पढे़ं : Oscars 2023 : ऑस्कर से जुड़ा है कमल हासन-रघुवीर यादव का रिकॉर्ड, आमिर खान भी हैं शामिल