हैदराबाद : बॉलीवुड स्टार आमिर खान एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने की पूरी कोशिश करेंगे. पिछली रिलीज फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से फ्लॉप हुए आमिर खान ने फिल्मों से किनारा कर लिया था. अब आमिर खान के फैंस के लिए गुडन्यूज आ रही है. आमिर खान ने अपनी अगली फिल्म के लिए डेट लॉक कर ली है. बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान और सनी देओल के कमबैक करने के बाद अब आमिर खान ने अपना मन बदल लिया है. आमिर खान अब जल्द से जल्द अपने फैंस के बीच अपनी धांसू फिल्म लाने की तैयारी कर रहे हैं.
आमिर खान अगले साल क्रिसमस (2024) पर अपनी नई फिल्म से धमाका करने आ रहे हैं. आमिर खान अपने प्रोडक्शन हाउस के तले अपनी नई फिल्म प्रोडक्शन नंबर 16 की लिए तैयार होने जा रहे हैं. इधर, आमिर खान अपने साथ-साथ अपने बेटे जुनैद खान को भी बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी में लगे हुए हैं.
दिग्गज फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने एक ऑफिशियली X (पहले ट्विटर) पर आमिर खान के कमबैक की गुडन्यूज दी है. तरण आदर्श ने अपने पोस्ट में लिखा है, आमिर खान ने साल 2024 के क्रिसमस के लिए डेट लॉक कर ली है, आमिर खान प्रोडक्शन के तहत प्रोडक्शन नंबर 16 पर काम हो रहा है, अभी इस फिल्म का टाइटल नहीं बताया गया है और आमिर खान इसमें लीड रोल में होंगे, फिल्म 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी फिल्म पर प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है और फिल्म जनवरी 2024 में फ्लोर पर आ रही है और आगे की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी.