ETV Bharat / entertainment

HBD Anita Raj, 60 की उम्र में ऐसा हार्ड वर्कआउट करती है ये एक्ट्रेस, इन 5 वीडियो को देख छूट जाएंगे पसीने - 80 के दशक की एक्ट्रेस

80 के दशक की यह एक्ट्रेस 60 की उम्र में इतना कड़ी वर्कआउट करती है कि इनकी ये 5 वर्कआउट वीडियो देख पसीने भी छूटेंगे और शिल्पा शेट्टी और मलाइका अरोड़ा समेत ऐसी कई एक्ट्रेस भूल जाएंगे जो फिटनेस फिक्र मानी जाती हैं.

Etv Bharatअनीता राज
Etv Bharatअनीता राज
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 4:05 PM IST

हैदराबाद : 80 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस अनीता राज (Anita Raj Birthday) आज (13 अगस्त) अपना 60वां बर्थडे मना रही हैं. अनीता बॉलीवुड में 100 के करीब फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उस जमाने में अनीता राज की खूबसूरती के लाखों के दिवानों थे, लेकिन आज अगर आप उन्हें देखेंगे तो उनकी खूबसूरती ही नहीं बल्कि उनकी फिटनेस के भी कायल हो जाएंगे. बता दें, 60 की उम्र में अनीता राज इतना हार्ड वर्कआउट करती हैं कि इन्हें देख आज की एक्ट्रेस के पसीने छूट जाएंगे.

अनिता राज अभी भी अभिनय से जुड़ी हुई हैं. टीवी पर पिछली बार उन्हें टीवी सीरियल 'छोटी सरदारनी' में देखा गया था.

अनीता राज
अनीता राज

इसके अलावा अनीता अपने वर्कआउट पर ध्यान देती हैं. इतना ही नहीं अनीता ने पूरे लॉकडाउन एक भी दिन वर्कआउट मिस नहीं किया था.

अनीता सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और आए दिन अपनी फिटनेस के वीडियो साझा करती रहती हैं.

अनीता राज
अनीता राज

60 की उम्र में इतना इंटेंस और हार्ड वर्कआउट किसी के भी पसीने छुड़ा देगा, लेकिन अनीता के लिए यह सब अब बेहद आसान बन चुका है.

अनीता के अकाउंट पर फैंस को ज्यादातर वर्कआउट के ही वीडियो देखने को मिलेंगे.

अनीता राज
अनीता राज

अनीता का पूरा नाम अनीता राज खुराना है. उन्होंने साल 1986 में सुनील हिंगोरानी से शादी रचाई थी. इस शादी से उन्हें एक बच्चा है.

उनके फिल्म करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1981 में फिल्म 'प्रेम गीत' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी.

अनीता राज
अनीता राज

अनिता को पिछली बार फिल्म 'दीनदयाल एक युगपुरुष' (2019) में देखा गया था.

वहीं, इस साल उन्होंने एकता कपूर के टीवी शो 'परिणीति' में कुलवंत कौर ढिल्लन के किरदार में गेस्ट रोल किया था.

अनीता राज
अनीता राज

अनीता ने पहला टीवी सीरियल 'आशिकी' (1998) किया था. इसके बाद वह साल 2000 में टीवी शो 'ईना मीना डीका' दिखी थीं.

ये भी पढे़ं : मोनालिसा ने ब्लू बिकिनी में मचाई तबाही, पूल में उतरकर दिए सिजलिंग पोज

हैदराबाद : 80 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस अनीता राज (Anita Raj Birthday) आज (13 अगस्त) अपना 60वां बर्थडे मना रही हैं. अनीता बॉलीवुड में 100 के करीब फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उस जमाने में अनीता राज की खूबसूरती के लाखों के दिवानों थे, लेकिन आज अगर आप उन्हें देखेंगे तो उनकी खूबसूरती ही नहीं बल्कि उनकी फिटनेस के भी कायल हो जाएंगे. बता दें, 60 की उम्र में अनीता राज इतना हार्ड वर्कआउट करती हैं कि इन्हें देख आज की एक्ट्रेस के पसीने छूट जाएंगे.

अनिता राज अभी भी अभिनय से जुड़ी हुई हैं. टीवी पर पिछली बार उन्हें टीवी सीरियल 'छोटी सरदारनी' में देखा गया था.

अनीता राज
अनीता राज

इसके अलावा अनीता अपने वर्कआउट पर ध्यान देती हैं. इतना ही नहीं अनीता ने पूरे लॉकडाउन एक भी दिन वर्कआउट मिस नहीं किया था.

अनीता सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और आए दिन अपनी फिटनेस के वीडियो साझा करती रहती हैं.

अनीता राज
अनीता राज

60 की उम्र में इतना इंटेंस और हार्ड वर्कआउट किसी के भी पसीने छुड़ा देगा, लेकिन अनीता के लिए यह सब अब बेहद आसान बन चुका है.

अनीता के अकाउंट पर फैंस को ज्यादातर वर्कआउट के ही वीडियो देखने को मिलेंगे.

अनीता राज
अनीता राज

अनीता का पूरा नाम अनीता राज खुराना है. उन्होंने साल 1986 में सुनील हिंगोरानी से शादी रचाई थी. इस शादी से उन्हें एक बच्चा है.

उनके फिल्म करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1981 में फिल्म 'प्रेम गीत' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी.

अनीता राज
अनीता राज

अनिता को पिछली बार फिल्म 'दीनदयाल एक युगपुरुष' (2019) में देखा गया था.

वहीं, इस साल उन्होंने एकता कपूर के टीवी शो 'परिणीति' में कुलवंत कौर ढिल्लन के किरदार में गेस्ट रोल किया था.

अनीता राज
अनीता राज

अनीता ने पहला टीवी सीरियल 'आशिकी' (1998) किया था. इसके बाद वह साल 2000 में टीवी शो 'ईना मीना डीका' दिखी थीं.

ये भी पढे़ं : मोनालिसा ने ब्लू बिकिनी में मचाई तबाही, पूल में उतरकर दिए सिजलिंग पोज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.