ETV Bharat / entertainment

ये हैं टॉप 5 ओपनिंग वीकेंड फिल्में, जानिए रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने किस-किस का तोड़ा रिकॉर्ड - एनिमल रणबीर कपूर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Biggest Opening Weekend Collection Movies : रणबीर कपूर ने फिल्म 'एनिमल' से बॉक्स ऑफिस पर हाहाकार मचा दिया है. फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन से शाहरुख खान, सलमान खान, सनी देओल और केजीएफ स्टार यश की इन फिल्मों का रिकॉर्ड मिट्टी में मिला दिया है.

Etv Biggest Opening Weekend Collection Movies
रणबीर कपूर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 4, 2023, 12:46 PM IST

हैदराबाद : चॉकलेटी लुक बॉय एक्टर से खौफनाक नायक बने रणबीर कपूर ने बता दिया है कि वह बॉलीवुड के अगले सुपरस्टार हैं. रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने तीन दिनों (ओपनिंग वीकेंड) पर बॉक्स ऑफिस पर कमाई से ऐसा भूचाल लाया है कि बॉलीवुड से साउथ फिल्म इंडस्ट्री कांप उठी है. रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर करिश्मा करेगी यह सबको पता था, लेकिन ऐसा चमत्कारी करिश्मा करेगी इसकी उम्मीद खुद एनिमल को नहीं थी. रणबीर कपूर ने की फिल्म ने तीन दिन में वर्ल्डवाइड 356 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. साथ ही फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर शाहरुख खान की जवान को छोड़ बॉलीवुड और साउथ की इन फिल्मों को पानी पिला दिया है.

एनिमल ने इन फिल्मों को पछाड़ा

बीती 1 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म एनिमल ने तीन दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस 205 करोड़ और नेट 176.58 करोड़ का कलेक्शन कर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने नाम एक रिकॉर्ड कायम कर लिया है. ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन में एनिमल शाहरुख खान की पठान के बाद दूसरी ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है.

इस लिस्ट में रणबीर कपूर की एनिमल ने सुपरस्टार सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म टाइगर 3 को भी पटक दिया है. टाइगर 3 ने ओपनिंग वीकेंड पर 144.5 करोड़ का कलेक्शन किया था.

टॉप 5 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन फिल्में

जवान - 180.45 करोड़ (नेट)

एनिमल -176.58 करोड़ (नेट)

पठान - 166 करोड़ (नेट)

टाइगर 3 - 144.5 करोड़ (नेट)

केजीएफ 2- 193.99 करोड़ (नेट)

गदर 2- 134.88 करोड़ (नेट)

एनिमल कलेक्शन घरेलू

पहला दिन- 63 करोड़

दूसरा दिन- 66 करोड़ (129 करोड़)

तीसरा दिन- 72.50 करोड़ (205 करोड़)

पहला वीकेंड- 205 करोड़ (घरेलू), 360 करोड़ (वर्ल्डवाइड)

एनिमल कलेक्शन वर्ल्डवाइड

पहला दिन - 116 करोड़

दूसरा दिन -236 करोड़

तीसरा दिन- 356 करोड़

एनिमल चौथे दिन का कलेक्शन

बता दें, बॉक्स ऑफिस पर एनिमल की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में नॉन हॉलिडे (पहले सोमवार) को एनिमल की कमाई में हो सकता है थोड़ी कमी आए, लेकिन फिल्म अपने चौथे दिन की कमाई से भी कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है. एनिमल चौथे दिन 45 से 55 करोड़ कमा रही है. वहीं, कई ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि सोमवार को फिल्म 30 से 35 के आंकड़े में फंसेगी.

ये भी पढे़ं : 'पठान' को पछाड़ की 'जवान' की बराबरी, 'एनिमल' बनी ओपनिंग वीकेंड पर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, बनाए ये रिकॉर्ड्स

हैदराबाद : चॉकलेटी लुक बॉय एक्टर से खौफनाक नायक बने रणबीर कपूर ने बता दिया है कि वह बॉलीवुड के अगले सुपरस्टार हैं. रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने तीन दिनों (ओपनिंग वीकेंड) पर बॉक्स ऑफिस पर कमाई से ऐसा भूचाल लाया है कि बॉलीवुड से साउथ फिल्म इंडस्ट्री कांप उठी है. रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर करिश्मा करेगी यह सबको पता था, लेकिन ऐसा चमत्कारी करिश्मा करेगी इसकी उम्मीद खुद एनिमल को नहीं थी. रणबीर कपूर ने की फिल्म ने तीन दिन में वर्ल्डवाइड 356 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. साथ ही फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर शाहरुख खान की जवान को छोड़ बॉलीवुड और साउथ की इन फिल्मों को पानी पिला दिया है.

एनिमल ने इन फिल्मों को पछाड़ा

बीती 1 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म एनिमल ने तीन दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस 205 करोड़ और नेट 176.58 करोड़ का कलेक्शन कर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने नाम एक रिकॉर्ड कायम कर लिया है. ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन में एनिमल शाहरुख खान की पठान के बाद दूसरी ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है.

इस लिस्ट में रणबीर कपूर की एनिमल ने सुपरस्टार सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म टाइगर 3 को भी पटक दिया है. टाइगर 3 ने ओपनिंग वीकेंड पर 144.5 करोड़ का कलेक्शन किया था.

टॉप 5 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन फिल्में

जवान - 180.45 करोड़ (नेट)

एनिमल -176.58 करोड़ (नेट)

पठान - 166 करोड़ (नेट)

टाइगर 3 - 144.5 करोड़ (नेट)

केजीएफ 2- 193.99 करोड़ (नेट)

गदर 2- 134.88 करोड़ (नेट)

एनिमल कलेक्शन घरेलू

पहला दिन- 63 करोड़

दूसरा दिन- 66 करोड़ (129 करोड़)

तीसरा दिन- 72.50 करोड़ (205 करोड़)

पहला वीकेंड- 205 करोड़ (घरेलू), 360 करोड़ (वर्ल्डवाइड)

एनिमल कलेक्शन वर्ल्डवाइड

पहला दिन - 116 करोड़

दूसरा दिन -236 करोड़

तीसरा दिन- 356 करोड़

एनिमल चौथे दिन का कलेक्शन

बता दें, बॉक्स ऑफिस पर एनिमल की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में नॉन हॉलिडे (पहले सोमवार) को एनिमल की कमाई में हो सकता है थोड़ी कमी आए, लेकिन फिल्म अपने चौथे दिन की कमाई से भी कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है. एनिमल चौथे दिन 45 से 55 करोड़ कमा रही है. वहीं, कई ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि सोमवार को फिल्म 30 से 35 के आंकड़े में फंसेगी.

ये भी पढे़ं : 'पठान' को पछाड़ की 'जवान' की बराबरी, 'एनिमल' बनी ओपनिंग वीकेंड पर दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, बनाए ये रिकॉर्ड्स
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.