मुंबई: बॉलीवुड और ईडी का पुराना रिश्ता रहा है. बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे है जो ईडी के रडार पर रहा है. इससे पहले भी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस का नाम ईडी के लिस्ट में आ चुका है. इनमें दीपिका पादुकोण और रकुल प्रीत भी रह चुकी है. हाल ही में ईडी के निशाने पर एक फिर बॉलीवुड के कई सितारें आए है. महादेव बेटिंग ऐप ऑनलाइन गेमिंग के जरिए हुए फ्रॉड मामले में इंडस्ट्री के स्टार्स का नाम आया है.
इनमें सनी लियोन, नेहा कक्कड़, राहत फतेह अली खान, टाइगर श्रॉफ, विशाल ददलानी, आतिफ असलम, भारती सिंह, नुसरत भरुचा जैसे सेलेब्स के नाम शामिल है. ईडी के सूत्रों के अनुसार फरवरी महीने में यूएई में महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी हुई थी, जिसमें ये तमाम सितारे शामिल हुए थे. इसके बाद से ही ईडी ऑनलाइन गेमिंग और प्रमोटर की जांच कर रही है. महादेव बेटिंग ऐप के दो प्रमोटर में से एक सौरभ चंद्राकर की शादी हुई थी. उस शादी में बॉलीवुड के सितारें शामिल हुए थे.
ईडी के रडार पर आए बॉलीवुड सितारें
शादी में सनी लियोन, नेहा कक्कड़, राहत फतेह अली खान, टाइगर श्रॉफ, विशाल ददलानी, आतिफ असलम, भारती सिंह, नुसरत भरुचा, एली अवराम, कृष्णा अभिषेक के साथ और भी सेलेब्स शामिल हुए थे. सूत्रों के अनुसार सौरभ चंद्राकर की शादी में लगभग 200 करोड़ रुपये नगद खर्च हुए थे.
महादेव बेटिंग ऑनलाइन गेमिंग ऐप की जांच ईडी और साथ में कई राज्यों के पुलिस विभाग कर रहे है. सूत्रों के मुताबिक एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को 112 करोड़ रुपये दिए गए थे. वहीं होटल बुकिंग के लिए 42 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था.