ETV Bharat / entertainment

Joe Jonas : पत्नी से तलाक की खबरों के बीच मुसीबत में फंसे प्रियंका चोपड़ा के जेठ, इस एक्ट्रेस ने लगाए संगीन आरोप - सोफी टर्नर

हॉलीवुड एक्ट्रेस ने प्रियंका चोपड़ा के जेठ जो जोनस पर लगाया गंभीर आरोप. जो जोनस ने एक्ट्रेस एलेक्सा निकोलस से मांग की थी.

जो जोनस
जो जोनस
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 9, 2023, 5:06 PM IST

मुंबई: सेक्सुअल एब्यूज और मोलेस्टेशन फिल्मी दुनिया में आम बात हो चुकी है. आए दिन किसी ना किसी सेलेब्स से जुड़ीं ऐसी खबरें सुनने को मिलती ही रहती हैं. अब हॉलीवुड इंडस्ट्री से सुनने को मिला है.

प्रियंका चोपड़ा के जेठ जो जोनस और जेठानी सोफी टर्नर की तलाक की बात चल रही थी. कई दिनों से जेठ जो जोनस और उनकी पत्नी सोफी टर्नर के तलाक की बात सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं. तो इसी बीच खबर आई कि जो जोनस पर एक एक्ट्रेस ने गंभीर आरोप लगाया है. एक्ट्रेस का आरोप है कि जो जोनस ने अपने टीनेज के दिनों में उनसे निर्वस्त्र होने की मांग की थी.

  • I met Joe Jonas when we were teens and let’s just say he’s the guy who wore a purity ring but asked for nudes. 💀

    — Alexa Nikolas (@alexanikolas__) September 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एलेक्सा निकोलस और जो जोनास ने साथ में काम भी किया है. एलेक्सा ने अपने X अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा है कि जब मैं जो जोनस से मिली थी तब हम टीनेज फेज में थे. साथ ही लिखा है कि जो जोनस ऐसे इंसान है जिन्होंने प्योरिटी रिंग पहन रखी थी, लेकिन इसके साथ ही वो कपड़े उतारने की भी डिमांड कर रहे थे.

जो जोनस ने आरोप का जवाब नहीं दिया
इस ट्वीट पर अब तक जो जोनस का कोई जवाब नहीं आया है. आपको बता दें कि जोनस ब्रदर्स हमेशा ही प्योरिटी रिंग पहनते थे. शादी तक खुद को सेक्स से दूर रखने के लिए प्योरिटी रिंग को पहनते हैं. जो जोनस के भाई निक जोनास ने भी ये रिंग पहनी थी. निक जोनस ने बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा से शादी की है और उन दोनों को सरोगेसी से एक बेटी भी है, जिसका नाम मालती रखा है.


जो जोनस और सोफी लेंगे तलाक
जो जोनस और सोफी टर्नर जल्द ही तलाक लेने वाले है. जो जोनस और सोफी टर्नर की दो बेटियां हैं. सोफी टर्नर ने अपनी तलाक की खबर को सोशल मीडिया पर अनाउंस किया था. दोनों की मैरिड लाइफ में उठापटक चलने की खबर चल रही थी, जिसके बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें : Joe-Sophie Divorce: शादी के 4 साल बाद प्रियंका चोपड़ा के जेठ-जेठानी ने फाइल किया Divorce, जानें बच्चे किसके पास रहेंगे

मुंबई: सेक्सुअल एब्यूज और मोलेस्टेशन फिल्मी दुनिया में आम बात हो चुकी है. आए दिन किसी ना किसी सेलेब्स से जुड़ीं ऐसी खबरें सुनने को मिलती ही रहती हैं. अब हॉलीवुड इंडस्ट्री से सुनने को मिला है.

प्रियंका चोपड़ा के जेठ जो जोनस और जेठानी सोफी टर्नर की तलाक की बात चल रही थी. कई दिनों से जेठ जो जोनस और उनकी पत्नी सोफी टर्नर के तलाक की बात सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं. तो इसी बीच खबर आई कि जो जोनस पर एक एक्ट्रेस ने गंभीर आरोप लगाया है. एक्ट्रेस का आरोप है कि जो जोनस ने अपने टीनेज के दिनों में उनसे निर्वस्त्र होने की मांग की थी.

  • I met Joe Jonas when we were teens and let’s just say he’s the guy who wore a purity ring but asked for nudes. 💀

    — Alexa Nikolas (@alexanikolas__) September 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एलेक्सा निकोलस और जो जोनास ने साथ में काम भी किया है. एलेक्सा ने अपने X अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा है कि जब मैं जो जोनस से मिली थी तब हम टीनेज फेज में थे. साथ ही लिखा है कि जो जोनस ऐसे इंसान है जिन्होंने प्योरिटी रिंग पहन रखी थी, लेकिन इसके साथ ही वो कपड़े उतारने की भी डिमांड कर रहे थे.

जो जोनस ने आरोप का जवाब नहीं दिया
इस ट्वीट पर अब तक जो जोनस का कोई जवाब नहीं आया है. आपको बता दें कि जोनस ब्रदर्स हमेशा ही प्योरिटी रिंग पहनते थे. शादी तक खुद को सेक्स से दूर रखने के लिए प्योरिटी रिंग को पहनते हैं. जो जोनस के भाई निक जोनास ने भी ये रिंग पहनी थी. निक जोनस ने बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा से शादी की है और उन दोनों को सरोगेसी से एक बेटी भी है, जिसका नाम मालती रखा है.


जो जोनस और सोफी लेंगे तलाक
जो जोनस और सोफी टर्नर जल्द ही तलाक लेने वाले है. जो जोनस और सोफी टर्नर की दो बेटियां हैं. सोफी टर्नर ने अपनी तलाक की खबर को सोशल मीडिया पर अनाउंस किया था. दोनों की मैरिड लाइफ में उठापटक चलने की खबर चल रही थी, जिसके बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें : Joe-Sophie Divorce: शादी के 4 साल बाद प्रियंका चोपड़ा के जेठ-जेठानी ने फाइल किया Divorce, जानें बच्चे किसके पास रहेंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.