ETV Bharat / entertainment

ऑस्कर विनिंग फिल्म 'पैरासाइट' एक्टर ली सुन क्युन की मौत, घर से बरामद हुआ 'सुसाइड' नोट, स्टार्स जता रहे शोक - ऑस्कर विनर एक्टर ली सुन क्युन डेथ

Oscar Winner actor Lee Sun-kyun death : ऑस्कर विनिंग फिल्म पैरासाइट फेम साउथ कोरियन एक्टर ली सुन क्युन एक कार में मृत पाए गये हैं. एक्टर के घर से एक डिस्ट्रेसिंग नोट भी बरामद हुआ है, जिसे सुसाइड नोट बताया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 27, 2023, 10:13 AM IST

Updated : Dec 27, 2023, 10:20 AM IST

मुंबई : साउथ कोरियन ऑस्कर विनिंग फिल्म पैरासाइट फेम एक्टर ली सुन क्युन की मौत हो गई है. एक्टर की पॉपुलर फिल्म पैरासाइट को ऑस्कर अवार्ड मिला था. कोरियन पुलिस के मुताबिक, बीते बुधवार एक्टर सियोल की एक अज्ञात जगह पर मृत पाया गया था. इससे पहले योनहाप न्यूज एजेंसी ने सूचना दी थी कि एक्टर सियोल पार्क में एक कार में मृत पाए गये थे. गौरतलब है कि एक्टर को कथिततौर पर ड्रग्स लेने के चलते पुलिस जांच का सामना भी करना पड़ा था. एक्टर की मौत पर अब दुनियाभर के स्टार्स शोक जता रहे हैं.

  • Actor Lee Sun-kyun
    ( March 2, 1975 - December 27, 2023). May he rest in peace. Among his many wonderful projects, Lee was praiseworthy in "Parasite" and exceptional in "My Mister." May he be remembered for his excellent work and creative gifts. pic.twitter.com/3dQLS5dXST

    — Min Jin Lee (@minjinlee11) December 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोरियाई मीडिया के मुताबिक, ऑस्कर विनर एक्टर को सियोल के एक पार्क में खड़ी कार में मृत पाए गए हैं. शुरुआती सूचना के अनुसार एक्टर के घर एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.

गौरतलब है कि साउथ कोरिया में ड्रग्स के लेकर सख्त कानून हैं. यहां ड्रग्स का इस्तेमाल करने और इसे लेने पर कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान है. यहां ड्रग्स कानून के तहत कम से कम 6 महीने की जेल की सजा है और बार-बार ऐसा करने पर 14 साल की सजा का प्रावधान है.

  • SEOUL, South Korea (AP) — Actor Lee Sun-kyun of Oscar-winning film 'Parasite' is dead, South Korean emergency office says. pic.twitter.com/BmQ9m8WjfR

    — philip lewis (@Phil_Lewis_) December 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किस फिल्म से मिला था ऑस्कर

बता दें, साल 1975 में जन्में एक्टर को फिल्म पैरासाइट से वर्ल्डवाइड पॉपुलैरिटी मिली थी. उनकी फिल्म पैरासाइट (2019) को ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया था. साल 2012 में एक्टर की थ्रिलर फिल्म हेल्पलेस भी काफी हिट हुई थी और इस फिल्म से भी उन्हें खूब फेम मिला था. एक्टर मशहूर कोरियन टीवी शो में दिखाई दिए थे जिसके बाद उन्हें घर-घर पहचान मिली थी.

मुंबई : साउथ कोरियन ऑस्कर विनिंग फिल्म पैरासाइट फेम एक्टर ली सुन क्युन की मौत हो गई है. एक्टर की पॉपुलर फिल्म पैरासाइट को ऑस्कर अवार्ड मिला था. कोरियन पुलिस के मुताबिक, बीते बुधवार एक्टर सियोल की एक अज्ञात जगह पर मृत पाया गया था. इससे पहले योनहाप न्यूज एजेंसी ने सूचना दी थी कि एक्टर सियोल पार्क में एक कार में मृत पाए गये थे. गौरतलब है कि एक्टर को कथिततौर पर ड्रग्स लेने के चलते पुलिस जांच का सामना भी करना पड़ा था. एक्टर की मौत पर अब दुनियाभर के स्टार्स शोक जता रहे हैं.

  • Actor Lee Sun-kyun
    ( March 2, 1975 - December 27, 2023). May he rest in peace. Among his many wonderful projects, Lee was praiseworthy in "Parasite" and exceptional in "My Mister." May he be remembered for his excellent work and creative gifts. pic.twitter.com/3dQLS5dXST

    — Min Jin Lee (@minjinlee11) December 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोरियाई मीडिया के मुताबिक, ऑस्कर विनर एक्टर को सियोल के एक पार्क में खड़ी कार में मृत पाए गए हैं. शुरुआती सूचना के अनुसार एक्टर के घर एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.

गौरतलब है कि साउथ कोरिया में ड्रग्स के लेकर सख्त कानून हैं. यहां ड्रग्स का इस्तेमाल करने और इसे लेने पर कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान है. यहां ड्रग्स कानून के तहत कम से कम 6 महीने की जेल की सजा है और बार-बार ऐसा करने पर 14 साल की सजा का प्रावधान है.

  • SEOUL, South Korea (AP) — Actor Lee Sun-kyun of Oscar-winning film 'Parasite' is dead, South Korean emergency office says. pic.twitter.com/BmQ9m8WjfR

    — philip lewis (@Phil_Lewis_) December 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किस फिल्म से मिला था ऑस्कर

बता दें, साल 1975 में जन्में एक्टर को फिल्म पैरासाइट से वर्ल्डवाइड पॉपुलैरिटी मिली थी. उनकी फिल्म पैरासाइट (2019) को ऑस्कर अवार्ड से नवाजा गया था. साल 2012 में एक्टर की थ्रिलर फिल्म हेल्पलेस भी काफी हिट हुई थी और इस फिल्म से भी उन्हें खूब फेम मिला था. एक्टर मशहूर कोरियन टीवी शो में दिखाई दिए थे जिसके बाद उन्हें घर-घर पहचान मिली थी.

Last Updated : Dec 27, 2023, 10:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.