हैदराबाद : एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में इन दिनों दो हालिया रिलीज हॉलीवुड फिल्में ओपेनहाइमर और बार्बी का खूब शोर हो रहा है. वर्ल्डवाइड बार्बी छाई हुई है तो वहीं भारत में ओपेनहाइमर ने हंगामा मचाया हुआ है. दोनों ही फिल्में बीती 21 जुलाई को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई हैं. ओपेनहाइमर को स्टेस्टेलर और डनकर्क जैसी हिट फिल्मों के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन ने बनाया है तो वहीं, महिला डायरेक्टर ग्रेटा गर्विग ने फिल्म बार्बी डायरेक्ट की है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फिल्म ओपेनहाइमर में किलियन मर्फी ने अमेरिकी वैज्ञानिक और एटम बम के जनक जूलियस रॉबर्ट ओपेहाइमर का किरदार निभाया है और वहीं, एमिली ब्लंट ने फिल्म में ओपेनहाइमर की पार्टनर किटी ओपेनहाइमर का रोल प्ले किया है. इधर, बार्बी में मार्गोट रॉबी और रिया गॉस्लिंग लीड रोल में हैं. फिल्म बॉर्बी में रियान गॉस्लिंग ने केन का रोल प्ले किया है.
अब एक इंटरव्यू में ओपेनहाइमर के लीड एक्टर किलियन मर्फी से पूछा गया कि क्या वह फिल्म बार्बी के सीक्वेल में केन के किरदार में दिलचस्पी रखते हैं. तो इस पर एक्टर ने हां में सिर हिलाया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मर्फी ने कहा है, जरूर, चलो स्क्रिप्ट पढ़ते हैं, चलो बात करतें हैं'. किलियन मर्फी ने आगे कहा, मैं बार्बी देखने के लिए बैचेन हूं, मुझे लगता है, सिनेमा के लिए यह ग्रेट है, आपको पता है, आप इस समर सीजन में यह सब मूवी देख रहे हैं'.
भारत में ओपेनहाइमर और बार्बी की कमाई
बता दें, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर चार दिनों में ओपेनहाइमर ने 55 करोड़ और बार्बी ने 21 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं. वर्ल्डवाइड कलेक्शन में बार्बी बेहद आगे है.
ये भी पढे़ं : Oppenheimer : नेहरू ने ओपेनहाइमर को ऑफर की थी भारत की नागरिकता, जानें परमाणु बम के जनक ने क्यों किया था इनकार