हैदराबाद : किलियन मर्फी और एमिली ब्लंट स्टारर बायोग्राफिकल ओपेनहाइमर दुनियाभर में चर्चित हो रही है. इंडियंस ऑडियंस से लेकर बॉलीवुड स्टार्स के बीच इस का खासा बज है. फिल्म बीती 21 जुलाई को रिलीज हुई थी और अब 25 जुलाई को अपनी रिलीज के 5वें दिन में चल रही है. फिल्म के लिए पहला सोमवार (24 जुलाई) बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा और चौथे दिन फिल्म ने भारत और दुनिया में कितनी कमाई की है. आइए डालते हैं इस पर एक नजर.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
फिल्म का चौथे दिन का कलेक्शन
बता दें, इन चार दिनों में फिल्म का कलेक्शन 50 करोड़ रुपये से ऊपर जा चुका है. फिल्म भारत में 1923 स्क्रीन्स पर चल रही है. शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने भारत में चौथे दिन यानि अपने पहले सोमवार 7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. फिल्म का भारत में चार दिनों का कलेक्शन 55 करोड़ रुपये हो गया है. सोमवार को थिएटर्स में 21.07 ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है.
फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
बता दें, भारत में 14 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने वाली फिल्म ओपेनहाइमर ने दूसरे दिन 17 करोड़ और तीसरे दिन 17.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, फिल्म ने पहले सोमवार 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 175 मिलियन डॉलर से ज्यादा हो चुका है.
-
July 21st - 23rd Weekend:
— Ramesh Bala (@rameshlaus) July 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
WW Box office: (NA + International)
1. #Barbie - $337 Million ($155M + $182M)
2. #Oppenheimer - $174.2 Million ($80.5M + $93.7M)
">July 21st - 23rd Weekend:
— Ramesh Bala (@rameshlaus) July 24, 2023
WW Box office: (NA + International)
1. #Barbie - $337 Million ($155M + $182M)
2. #Oppenheimer - $174.2 Million ($80.5M + $93.7M)July 21st - 23rd Weekend:
— Ramesh Bala (@rameshlaus) July 24, 2023
WW Box office: (NA + International)
1. #Barbie - $337 Million ($155M + $182M)
2. #Oppenheimer - $174.2 Million ($80.5M + $93.7M)
ओपेनहाइमर के बारे में
क्रिस्टोफर नोलन की इस फिल्म में किलियन मर्फी को जे आर ओपेनहाइर के किरदार में देखा जा रहा है, जिन्होंने दुनिया के पहले परमाणु बम का आविष्कार किया था. वहीं, एमिली ब्लंट ने किट्टी ओपेनहाइर का रोल प्ले किया है. 'ओपेनहाइमर' साल 2005 में आई बायोग्राफी 'अमेरिकन प्रोमेथियस: द ट्रायम्फ एंड ट्रेजेडी ऑफ जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर' से प्रेरित है, जिसे के बर्ड और मार्टिन जे शर्विन ने मिलकर लिखा है.