ETV Bharat / entertainment

'फास्ट एंड फ्यूरियस 10' का हिस्सा बनीं ब्री लार्सन - अभिनेता विन डीजल घोषणा

एक्टर विन डीजल ने इंस्टाग्राम पर ब्री लार्सन के फिल्म का हिस्सा बनने की घोषणा की. उन्होंने लार्सन का स्वागत करते हुए लिखा, 'फास्ट एंड फ्यूरियस परिवार में आपका स्वागत है ब्री.'

Brie Larson joins Fast and Furious 10 Vin Diesel confirms
'फास्ट एंड फ्यूरियस 10' का हिस्सा बने ब्री लार्सन
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 2:03 PM IST

Updated : Apr 10, 2022, 6:06 PM IST

लॉस एंजिलिस: अभिनेता विन डीजल ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा कि 'कैप्टन मार्वल' की स्टार ब्री लार्सन 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फिल्म श्रृंखला की दसवीं कड़ी के कलाकारों में शामिल हो गई हैं. डीजल ने इंस्टाग्राम पर लार्सन के फिल्म का हिस्सा बनने की घोषणा की. उन्होंने लार्सन का स्वागत करते हुए लिखा, 'फास्ट एंड फ्यूरियस परिवार में आपका स्वागत है ब्री.' एक्शन स्टार ने लार्सन के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की.

फिल्म निर्माता जस्टिन लिन ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 10’ का निर्देशन कर रहे हैं, जो अगले साल मई में रिलीज होने वाली है. फिल्म में डीजल एक बार फिर डोम टोरेटो के किरदार में दिखेंगे. डीजल के अलावा फिल्म में मिशेल रोड्रिग्ज, टायरेस गिब्सन, लुडाक्रिस, सुंग कांग और चार्लीज थेरॉन होंगी, जो ‘द फेट ऑफ द फ्यूरियस’ से खलनायक साइफर की भूमिका निभा रही हैं. इस साल की शुरुआत में घोषित इस फिन्म में जेसन मोमोआ और डेनिएला मेलचियर भी शामिल हैं.

लॉस एंजिलिस: अभिनेता विन डीजल ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा कि 'कैप्टन मार्वल' की स्टार ब्री लार्सन 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फिल्म श्रृंखला की दसवीं कड़ी के कलाकारों में शामिल हो गई हैं. डीजल ने इंस्टाग्राम पर लार्सन के फिल्म का हिस्सा बनने की घोषणा की. उन्होंने लार्सन का स्वागत करते हुए लिखा, 'फास्ट एंड फ्यूरियस परिवार में आपका स्वागत है ब्री.' एक्शन स्टार ने लार्सन के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की.

फिल्म निर्माता जस्टिन लिन ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 10’ का निर्देशन कर रहे हैं, जो अगले साल मई में रिलीज होने वाली है. फिल्म में डीजल एक बार फिर डोम टोरेटो के किरदार में दिखेंगे. डीजल के अलावा फिल्म में मिशेल रोड्रिग्ज, टायरेस गिब्सन, लुडाक्रिस, सुंग कांग और चार्लीज थेरॉन होंगी, जो ‘द फेट ऑफ द फ्यूरियस’ से खलनायक साइफर की भूमिका निभा रही हैं. इस साल की शुरुआत में घोषित इस फिन्म में जेसन मोमोआ और डेनिएला मेलचियर भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक ने फिर की सगाई, 20 साल पहले टूट गया था रिश्ता

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Apr 10, 2022, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.