ETV Bharat / entertainment

नेटफ्लिक्स पर एक हफ्ते में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बना 'ब्रिजर्टन' सीजन 2 - नेटफ्लिक्स

'ब्रिजर्टन' सीजन 2 और 'स्क्विड गेम' दोनों ने 'इन्वेंटिंग अन्ना' शो को पीछे छोड़ दिया है, जो पहले 196 मिलियन घंटे देखे जाने के साथ ही एक सप्ताह में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली अंग्रेजी सीरीज थी.

Summary
नेटफ्लिक्स
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 4:20 PM IST

लॉस ऐंजिलस : नेटफ्लिक्स पीरियड ड्रामा 'ब्रिजर्टन' का दूसरा सीजन एक हफ्ते में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है. ये जानकारी 'वैरायटी' की रिपोर्ट से सामने आई है. 'वैरायटी' के अनुसार, इस शो के दूसरे सीजन को 28 मार्च से 3 अप्रैल तक एक सप्ताह में 251.74 मिलियन घंटे तक देखा गया. हालांकि, नेटफ्लिक्स पर 7 दिनों तक 'स्क्विड गेम' को 571.76 मिलियन घंटे तक देखे जाने का रिकॉर्ड है.

'ब्रिजर्टन' सीजन 2 और 'स्क्विड गेम' दोनों ने 'इन्वेंटिंग अन्ना' शो को पीछे छोड़ दिया है, जो पहले 196 मिलियन घंटे देखे जाने के साथ ही एक सप्ताह में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली अंग्रेजी सीरीज थी.

नेटफ्लिक्स के अनुसार, अगर फिल्मों की बात करें तो चार हफ्तों के बाद 'द एडम प्रोजेक्ट' अंग्रेजी फिल्मों की सूची में 17.72 मिलियन घंटे देखे जाने के साथ टॉप पर है और लगातार इस सूची में आगे बढ़ रही है.

(आईएएनएस)

ये भी पढे़ं : शादी से पहले बेटे रणबीर कपूर संग नीतू कपूर ने शेयर की सेल्फी, बताया 'जाने जिगर'

लॉस ऐंजिलस : नेटफ्लिक्स पीरियड ड्रामा 'ब्रिजर्टन' का दूसरा सीजन एक हफ्ते में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है. ये जानकारी 'वैरायटी' की रिपोर्ट से सामने आई है. 'वैरायटी' के अनुसार, इस शो के दूसरे सीजन को 28 मार्च से 3 अप्रैल तक एक सप्ताह में 251.74 मिलियन घंटे तक देखा गया. हालांकि, नेटफ्लिक्स पर 7 दिनों तक 'स्क्विड गेम' को 571.76 मिलियन घंटे तक देखे जाने का रिकॉर्ड है.

'ब्रिजर्टन' सीजन 2 और 'स्क्विड गेम' दोनों ने 'इन्वेंटिंग अन्ना' शो को पीछे छोड़ दिया है, जो पहले 196 मिलियन घंटे देखे जाने के साथ ही एक सप्ताह में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली अंग्रेजी सीरीज थी.

नेटफ्लिक्स के अनुसार, अगर फिल्मों की बात करें तो चार हफ्तों के बाद 'द एडम प्रोजेक्ट' अंग्रेजी फिल्मों की सूची में 17.72 मिलियन घंटे देखे जाने के साथ टॉप पर है और लगातार इस सूची में आगे बढ़ रही है.

(आईएएनएस)

ये भी पढे़ं : शादी से पहले बेटे रणबीर कपूर संग नीतू कपूर ने शेयर की सेल्फी, बताया 'जाने जिगर'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.