नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन अभी भी अधर में लटका है. वहीं, बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने इसको लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि केजरीवाल एक्सपोज़ हो गए हैं.
BJP के 14 करोड़ कार्यकर्ता
बीजेपी सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 14 करोड़ कार्यकर्ता हैं. बीजेपी सत्ता भोग के लिए राजनीति में नहीं आई है. वह सेवा भाव के लिए राजनीतिक मैदान में है.
अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी से वे लोग जुड़े थे जो देश में व्याप्त भ्रष्टाचार से पीड़ित थे और वाकई वह इसे खत्म करना चाहते थे. वे देश में बदलाव लाना चाहते थे इसलिए वे पार्टी में नवगठित अरविंद केजरीवाल की पार्टी से जुड़े और बदलाव लाने की कोशिश की.
पिछले चार-पांच सालों में सत्ता में आने के बाद जिस तरह केजरीवाल के षड्यंत्र की पोल खुल गई उनके कार्य से कार्यकर्ता ठगे हुए महसूस कर रहे हैं.
'PM को हटाना चाहते हैं'
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पद से हटाने के लिए जिस तरह अरविंद केजरीवाल और अन्य राजनीतिक दल गठबंधन करना चाहते हैं, इससे उन पार्टियों के कर्मठ कार्यकर्ता काफी आहत हैं. उम्मीद है कि वह चुनाव में भाजपा के समर्थन में खड़े होंगे.
भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पर जिस तरह मोदी सरकार काम कर रही है. निश्चित रूप से आम आदमी पार्टी हो या अन्य राजनीतिक दल उनके कर्मठ और ईमानदार कार्यकर्ता इस चुनाव में मोदी के समर्थन में काम करेंगे.
'भाजपा ही है विकल्प'
रमेश बिधूड़ी का कहना है कि दिल्ली में भी उम्मीद है कि गठबंधन होते ही कांग्रेस और AAP के हजारों कार्यकर्ता भाजपा को ही विकल्प मानते हुए उनके लिए काम करेंगे.
कांग्रेस में 20 से 25 फीसद कार्यकर्ता जो वाकई ईमानदारी से काम करते हैं और भ्रष्टाचार को मिटाना चाहते हैं. वह इस गठबंधन के बाद भाजपा के लिए काम करने में ही अपनी भलाई समझेंगे.
आम आदमी पार्टी अपना अस्तित्व बचाने के लिए गठबंधन के लिए उतारू है. कांग्रेस इस बात को भली-भांति जानती है कि दिल्ली में अपना वजूद खड़ा करना है तो गठबंधन करने में ही भलाई है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन के होने या ना होने को लेकर भाजपा की कोई रणनीति नहीं है.
'पार्टी की एक ही रणनीति है'
पार्टी के सामने एक ही रणनीति है ईमानदारी से जनता के लिए काम करना. इसी का नतीजा है कि आज गठबंधन को लेकर आप पार्टी और कांग्रेस के बीच बात चल रही है. आम आदमी पार्टी हो या कांग्रेस दोनो के सैकड़ों कार्यकर्ता हमारे संपर्क में है. वे ऐसी सूरत में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को वोट देकर चुनाव में अपना योगदान देंगे.