नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के जिला कृष्णा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरचरण सिंह राजू की अध्यक्षता में कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की सभा का आयोजन किया गया.
सीबीडी ग्राउंड स्थित पर्ल ग्रांड बैंकेट में आयोजित सभा में 700 कार्यकर्ताओं के साथ-साथ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हारून यूसुफ, पूर्व मंत्री डा नरेंद्र नाथ, नसीब सिंह, रतन सिंह पंवार, वरयाम कौर, गीता शर्मा मौजूद रहे.
![congress workers thanks to rahul gandhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/img-20190421-wa00061555869922395-33_2104email_00559_1101.jpg)
कार्यकर्ताओं के सुझाव पर राहुल गांधी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी से गठबंधन को नहीं माना इस लिए सभा में सर्वसम्मति से धन्यवाद प्रस्ताव पास किया गया. सभी नेताओं ने सभी को एकजुट होकर चुनाव के मैदान में कूद जाने का आह्वान किया.
सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को तरफ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हारून यूसुफ ने राहुल गांधी से निवेदन किया कि पूर्वी दिल्ली लोक सभा के प्रत्याशी के रूप में अरविंदर सिंह लवली के नाम की औपचारिक घोषणा करें. जो १५ साल तक दिल्ली में मंत्री के रूप में कार्यरत रहे और जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं.
इस अवसर पर अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी उन्हें देगी वह उनके सिर आंखों पर होगा.