तिरुवनंतपुरम: राहुल गांधी ने आज वायनाड संसदीय सीट से नामांकन दाखिल किया. इसके बाद उन्होंने प्रियंका गांधी समेत अन्य नेताओं के साथ रोड शो में भाग लिया. प्रियंका ने एक ट्वीट कर राहुल के लिए वोट करने की अपील भी की.
कांग्रेस अध्यक्ष और अपने भाई राहुल गांधी के नामांकन के लिए खास तौर से केरल पहुंची प्रियंका ने वायनाड की जनता से राहुल पर भरोसा करने की बात कही है.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा 'मेरा भाई, मेरा सबसे सच्चा दोस्त और सबसे हिम्मत वाला शख्स जिसे मैं जानती हूं.'
पढ़ें-वायनाड से राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल किया
राहुल का जिक्र करते हुए प्रियंका ने लिखा 'इसका ख्याल रखें वायनाड, वह आपको निराश नहीं करेंगे.'
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने वायनाड के जिलाधिकारी कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया.