ETV Bharat / elections

उर्मिला मातोंडकर के चुनाव प्रचार में मोदी-मोदी के नारे - mumbai urmila

मुंबई में कांग्रेस की उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर के चुनाव के दौरान हुआ कुछ ऐसा, लगे मोदी-मोदी के नारे, पढ़ें

उर्मिला मातोंडकर
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 2:46 PM IST

मुंबई : सोमवार को उर्मिला मातोंडकर के प्रचार के दौरान कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई. उर्मिला, मुंबई उत्तर से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं.

हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुई अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. वह जमकर चुनाव प्रचार कर रही है. इसी क्रम में मुंबई के बोरिवली में जब उर्मिला का प्रचार चल रहा था तो कुछ मोदी समर्थक अचानक वहां मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. इसे देख कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जवाब में 'चोकीदार चोर है' चिल्लाना शुरू कर दिया.

प्रचार के दौरान हंगामा, देखें

विवाद इस हद तक बढ़ गया कि कांग्रेस कार्यकर्ता गुस्से से आग बबूला हो गए और बीजेपी समर्थकों के साथ जा भिड़े. हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को शांत कराया.

प्रचार के दौरान उर्मिला मातोंडकर, देखें

उर्मिला मातोंडकर ने कहा है कि बीजेपी नफरत की राजनीति फैला रही है. ऐसे लोगों को उठा कर फेंक देना चाहिए.

ETV
उर्मिला मातोंडकर के बयान की तस्वीर, सौ. ANI

उन्होंने कहा कि 'जब मैं अपने लोगों के बीच उनसे बात कर रही हूं तो ऐसे गुंडे लोग आकर गंदी राजनीति कर रहे हैं और वही साबित कर रहे हैं, जो मैं बार-बार आप सबसे कहती आ रही हूं.' साथ ही उन्होंने महिला सुरक्षा का भी मुद्दा उठाया.

साथ ही उर्मिला ने पुलिस प्रोटेक्शन की भी बात कही. उन्होंने कहा कि 'यह सब डर पैदा करने के लिए किया जा रहा है. मेरी जान को खतरा है, जिसके चलते मुझे पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए.'

मुंबई : सोमवार को उर्मिला मातोंडकर के प्रचार के दौरान कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई. उर्मिला, मुंबई उत्तर से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं.

हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुई अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. वह जमकर चुनाव प्रचार कर रही है. इसी क्रम में मुंबई के बोरिवली में जब उर्मिला का प्रचार चल रहा था तो कुछ मोदी समर्थक अचानक वहां मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. इसे देख कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जवाब में 'चोकीदार चोर है' चिल्लाना शुरू कर दिया.

प्रचार के दौरान हंगामा, देखें

विवाद इस हद तक बढ़ गया कि कांग्रेस कार्यकर्ता गुस्से से आग बबूला हो गए और बीजेपी समर्थकों के साथ जा भिड़े. हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को शांत कराया.

प्रचार के दौरान उर्मिला मातोंडकर, देखें

उर्मिला मातोंडकर ने कहा है कि बीजेपी नफरत की राजनीति फैला रही है. ऐसे लोगों को उठा कर फेंक देना चाहिए.

ETV
उर्मिला मातोंडकर के बयान की तस्वीर, सौ. ANI

उन्होंने कहा कि 'जब मैं अपने लोगों के बीच उनसे बात कर रही हूं तो ऐसे गुंडे लोग आकर गंदी राजनीति कर रहे हैं और वही साबित कर रहे हैं, जो मैं बार-बार आप सबसे कहती आ रही हूं.' साथ ही उन्होंने महिला सुरक्षा का भी मुद्दा उठाया.

साथ ही उर्मिला ने पुलिस प्रोटेक्शन की भी बात कही. उन्होंने कहा कि 'यह सब डर पैदा करने के लिए किया जा रहा है. मेरी जान को खतरा है, जिसके चलते मुझे पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए.'

Intro:बोरिवली स्टेशन परिसरात आज उत्तर मुंबई लोकसभेची काँग्रेसची प्रचार यात्रा सुरू असताना भाजपच्या कार्यकर्त्यांनी मोदी मोदी अशा घोषणा देत हुल्लडबाजी केली. त्यावेळी काँग्रेस कार्यकर्त्यांनी चौकीदार चोर हैं चा नारा देत एकमेकांना भिडले.Body: या प्रकरणी बोरिवली पोलीस अधिक तपास करत आहे. बोरिवली रेल्वे स्थानकात उर्मिला मातोंडकरचा प्रचार सुरू असताना हा प्रकार घडला. Conclusion:या घटनेनंतर पुन्हा एकदा दिसते की भाजप नफरतची राजनीती करतेय. या घटनेमुळे महिला सुरक्षित नसल्याची प्रतिक्रिया काँग्रेसच्या उमेदवार उर्मिला मातोंडकरने व्यक्ती केली.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.