मुंबई : सोमवार को उर्मिला मातोंडकर के प्रचार के दौरान कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई. उर्मिला, मुंबई उत्तर से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं.
हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुई अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. वह जमकर चुनाव प्रचार कर रही है. इसी क्रम में मुंबई के बोरिवली में जब उर्मिला का प्रचार चल रहा था तो कुछ मोदी समर्थक अचानक वहां मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. इसे देख कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जवाब में 'चोकीदार चोर है' चिल्लाना शुरू कर दिया.
विवाद इस हद तक बढ़ गया कि कांग्रेस कार्यकर्ता गुस्से से आग बबूला हो गए और बीजेपी समर्थकों के साथ जा भिड़े. हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को शांत कराया.
उर्मिला मातोंडकर ने कहा है कि बीजेपी नफरत की राजनीति फैला रही है. ऐसे लोगों को उठा कर फेंक देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि 'जब मैं अपने लोगों के बीच उनसे बात कर रही हूं तो ऐसे गुंडे लोग आकर गंदी राजनीति कर रहे हैं और वही साबित कर रहे हैं, जो मैं बार-बार आप सबसे कहती आ रही हूं.' साथ ही उन्होंने महिला सुरक्षा का भी मुद्दा उठाया.
साथ ही उर्मिला ने पुलिस प्रोटेक्शन की भी बात कही. उन्होंने कहा कि 'यह सब डर पैदा करने के लिए किया जा रहा है. मेरी जान को खतरा है, जिसके चलते मुझे पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए.'